पटना: बिहार में भीषण गर्मी का कहर बरप रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हो सकती है. लू से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि जल्द ही बिहार में मौसम सामान्य हो जाएगा.
मंगलवार को बिहार में तापमान गिरा है. आज बिहार के कई जिलों में मौसम सुहाना रहा. वहीं, अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया.
पटना में मंगलवार को मौसम सुहाना रहा
सोमवार देर शाम राजधानी पटना में बारिश हुई. वहीं, मंगलवार को मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि अगले 24 घंटे में बिहार में तापमान गिरेगा. लू से निजात मिल सकती है.
- अधिकतम- 41 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम- 29 डिग्री सेल्सियस
- गुरुवार को बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम सुहाना रहेगा.
औरंगाबाद में लू से मिलेगी राहत
औरंगाबाद में आसमान से शोले बरसे थे. इसके बाद 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग की जानकारी अनुसार अगले दो दिनों में जिले का तापमान गिरेगा.
बुधवार को तापमान
- अधिकतम तापमान- 41 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान- 29 डिग्री सेल्सियस
- आसमान में बदली छायी रहेगी
मुजफ्फरपुर में तापमान
एईएस के कहर से जूझ रहे मुजफ्फरपुर में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. लेकिन आने वाले 24 घंटों में यहां भी गर्मी से राहत मिलने की पूरी संभावना है.
बुधवार को तापमान
- अधिकतम तापमान- 40 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान- 29 डिग्री सेल्सियस
- बदली छायी रहेगी, गुरुवार को मौसम सुहाना रहेगा.