पटना: राजधानी के अनीसाबाद स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अब बिहार में बराबर बारिश नहीं होगी. ईस्टर्न जिलों को छोड़कर बिहार के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, वो भी तीन अक्टूबर तक ही है. मौसम विभाग के अनुसार 30 सितम्बर से ही मौसम सामान्य होने लगा है.
मौसम वैज्ञानिक ने अलर्ट जारी किया था
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में जो चार दिनों तक लगातार बारिश हुई है, इसको लेकर पूर्वानुमान में पहले ही पता चल गया था. 26 सितम्बर को ही मौसम विभाग ने ये सूचना प्रसारित कर दिया था कि 26 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक बिहार में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अपने दो बुलेटिन के माध्यम से बिहार वासियों को इसकी सूचना दी थी.
सभी विभाग को दी गई थी सूचना
इसके साथ ही दूरभाष के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारी और विभाग को भी सूचना दी गई थी. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तमाम जिलाधिकारी को हेवी रेन फॉल की सूचना दी गई थी. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने अपनी तरफ से अलर्ट जारी करते हुए विभिन्न विभागों और एजेंसियों को सतर्क किया गया था.
3 अक्टूबर तक हल्की बारिश की है संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 26 से 30 सितंबर तक हुई लगातार बारिश में सबसे ज्यादा बारिश रोसड़ा में और उसके बाद पटना में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक रोसड़ा में सबसे ज्यादा 784 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं पटना में 360 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य होगी. आनंद शंकर ने बताया कि 3 अक्टूबर तक हल्की बारिश की संभावना है और उसके बाद मौसम पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बिहार वासियों को अब बारिश से राहत मिलेगी.