पटना: बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है. जिस वजह से प्रदेश के मौसम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया है कि बीते 24 घंटों में मौसम की गतिविधि थोड़ी धीमी रही है. बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई. वहीं एक से दो जगह में मध्यम बारिश दर्ज की गई.
बिहार-झारखंड के ऊपर से गुजर रही थी मानसून की अक्षीय रेखा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इनमें सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में 9 सेंटीमीटर, सीतामढ़ी में 2 सेंटीमीटर और बेगूसराय में 1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की. बिहार राज्य में अधिकांश जगहों पर तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा. मानसून की अक्षीय रेखा पहले बिहार और झारखंड के ऊपर से गुजर रही थी.
वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना
दिनेश कुमार भारती ने बताया कि अक्षीय रेखा अब बीकानेर, अजमेर, शिवपुरी, झारखंड के डाल्टेनगंज और पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्रों से होकर गुजर रही है. जिसके प्रभाव से बिहार राज्य में आने वाले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है.