पटना: प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस महीने के मध्य में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही माह के अंत तक बिहार में तेज गर्मी होगी. बिहारवासियों को गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है.
इसको लेकर मौसम विभाग के कार्यकारी निर्देशक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में 17 अप्रैल को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 16 और 18 अप्रैल को भी तेज आंधी के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है. प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है.
बिहार के कई हिस्सों में होगी तेज बारिश
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्वी और उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में ज्यादा बारिश होगी. अप्रैल महीना में 19 से 25 अप्रैल तक सबसे ज्यादा गर्मी रहेगी. 19 से 25 अप्रैल के बीच में 1 से 2 डिग्री तक प्रतिदिन तापमान बढ़ने की संभावना है.