पटनाः राजधानी में अचानक बदले मौसम के मिजाज से पटना वासियों को गर्मी से राहत मिली है. बिहार में मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है और राजधानी पटना में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
बिहार में मानसून पूरी तरीके से सक्रिय
पटना में गरज और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश हो रही है. पिछले कई दिनों से राज्य में बारिश हो रही थी. लेकिन दिन के तापमान में कमी नहीं हो रही थी. वहीं आज अचानक मौसम बदलने से दिन के तापमान में कमी आई है.
22 जिलों के लिए जारी अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने आज सुबह ही बिहार के 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद से ही बिहार के कई जिलों में गरज और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है.