पटना: राजधानी पटना में शनिवार सुबह मौसम ने करवट बदली है. इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी (Light drizzle in Patna) देखने को मिली है. इसके साथ ही ठंड में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो इस बूंदाबांदी की वजह से आने वाले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और लोगों को ठंड से थोड़ी निजात मिलेगी. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है और औसत अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
पढ़ें-Bihar Weather Update: दिन में धूप खिलने से ठंड से मिली राहत, 48 घंटे बाद बढ़ने लगेगा तापमान
रात में बढ़ी ठंड: प्रदेश में दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर होने की वजह से रात के समय लोगों को ठंड का अधिक एहसास हो रहा है. विगत 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 4.2 डिग्री सेल्सियस, सबौर में 4.8 डिग्री सेल्सियस और बांका में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फारबिसगंज, गया, पटना और पूर्णिया के इलाकों में सुबह के समय मध्यम कोहरा देखने को मिला है.
कई इलाकों में हल्की बारिश: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सर्द पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. वहीं हिमालयन इलाके में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके प्रभाव से हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और बिहार के कई इलाकों में होने का अनुमान है. हालांकि पटना समेत सिवान और बक्सर जैसे कई जिलों में रात से ही रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है जिस वजह से सुबह के समय ठंड बढ़ी हुई है.