पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, जमुई और बांका के लिए अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: बोले MP मनोज झा- खुशी है कि PM मोदी ने विपक्षी दलों के सुझाव को मान लिया
बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन सभी जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चलने की संभावना व्यक्त की है.
15 जून तक बिहार में मॉनसून
बता दें कि अब तक मॉनसून की जो रफ्तार दिख रही है, उसके अनुसार 15 जून तक बिहार में दस्तक देगा. देश के बाकी हिस्सों की तुलना में बिहार में इस बार मानसून की बारिश में कुछ कमी दर्ज की जाएगी. पिछले साल मॉनसून ने 13 जून को बिहार में दस्तक दिया था. मानसून के बिहार में एंट्री के बाद पूरे प्रदेश में एक्टिव होने में 3 से 4 दिन लगते हैं.