पटना: राजधानी में हज भवन के पीछे के स्लम इलाके में बारिश का पानी घुस गया है. जिससे यहां रह रहे लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. बता दें कि पटना में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. स्लम में रह रहे लोगों ने बताया कि बारिश के मौमस में यहां का यही आलम होता है. हर साल बरसात के बाद स्लम पानी में डूब जाता है.
स्लम में नहीं है पानी का निकासी
लोगों ने कहा कि जब से पानी जमा है, घर में ठीक से खाना भी नहीं बन रहा है. हर तरफ पानी ही पानी है. किसी ऊंचे जगह पर चुल्हा रख कर खाना बनाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हम कई बार अधिकारी और विधायक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन गरीब का कोई नहीं सुनता. उन्होंने कहा कि जब से ईको पार्क बना है तब से स्लम का यही हाल है, पानी का निकासी बंद हो गया है.
बुनियादी सुविधा नदारद
यह इलाका बिहार सरकार के मंत्रियों के आवास से सटा हुआ है. बावजूद इसके स्लम में रह रहे लोगों को बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. लोगों ने कहा कि हम लोग झोपड़ी में रहते हैं. इंदिरा आवास योजना का हमें कोई लाभ नहीं मिला. मामूली बारिश से भी यहां जलजमाव हो जाता है. जिसके कारण हम नारकीय जीवन जीने को मजबूर होते हैं.
स्कूल में जलजमाव होने से पढ़ाई बाधित
स्लम इलाके के रुक्मणी देवी ने बताया कि वह 1962 से ऐसे ही रह रही हूं. पहले स्टैंड रोड इलाके में रहती थी. 1985 में जब मंत्रियों का आवास बनना शुरू हुआ तब उन्हें यहां शिफ्ट किया गया था. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्कूल में भी जलजमाव होता है. जिससे बारिश के दिनों में स्कूल लगभग बंद ही रहता है और बच्चों की पढ़ाई बाधित रहती है.