ETV Bharat / state

पटना: पाटलिपुत्र कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति जस की तस, लोगों का रहना हुआ मुश्किल - नगर निगम

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी का काम बहुत धीरे-धीरे किया जा रहा है. काम में और तेजी लानी होगी तभी समस्या से निजात मिलेगी.

पाटलिपुत्र कॉलोनी में जलजमाव
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:40 PM IST

पटना: राजधानी में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद 10 दिनों से जलजमाव की भयावह स्थिति बनी हुई थी. पाटलिपुत्र कॉलोनी से नगर निगम ने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 घंटे के अंदर पानी निकालने का दावा किया था. इसके बाद जलजमाव की निकासी में थोड़ी तेजी आई थी. लेकिन कॉलोनी के अंदर कुछ गलियों और सड़कों पर अभी भी जलजमाव की स्थिति वैसी ही बनी हुई है. जिससे लोग परेशान हैं.

water logging patliputra colony
सड़ांध पानी से लोगों का जीना दूभर

सड़ांध पानी से जीना दूभर
पाटलिपुत्र कॉलोनी के अंदर गलियों और सड़कों पर कई दिनों से जलजमाव के कारण वहां का पानी सड़ चुका है. जिससे मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है और पानी की सड़ांध से लोगों का जीना भी मुहाल है. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद दो बच्चों ने मुख्यमंत्री से जल निकासी की अपील की थी. वहीं, कुछ स्थानीय कह रहे हैं कि जल निकासी का काम थोड़ा बहुत किया जा रहा है, लेकिन काम में और तेजी लानी होगी.

पाटलिपुत्र कॉलोनी से नहीं हो रही जल निकासी

इलाके में नहीं हो रहा छिड़काव
पाटलिपुत्र कॉलोनी के कुछ लोगों का कहना है कि इलाके में नगर निगम के तरफ से छिड़काव भी नहीं हो रहा है. लोगों को खुद ही घर के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर और चूना डालकर सफाई करनी पड़ रही है. साथ ही, पानी सड़ने से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है.

पटना: राजधानी में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद 10 दिनों से जलजमाव की भयावह स्थिति बनी हुई थी. पाटलिपुत्र कॉलोनी से नगर निगम ने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 घंटे के अंदर पानी निकालने का दावा किया था. इसके बाद जलजमाव की निकासी में थोड़ी तेजी आई थी. लेकिन कॉलोनी के अंदर कुछ गलियों और सड़कों पर अभी भी जलजमाव की स्थिति वैसी ही बनी हुई है. जिससे लोग परेशान हैं.

water logging patliputra colony
सड़ांध पानी से लोगों का जीना दूभर

सड़ांध पानी से जीना दूभर
पाटलिपुत्र कॉलोनी के अंदर गलियों और सड़कों पर कई दिनों से जलजमाव के कारण वहां का पानी सड़ चुका है. जिससे मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है और पानी की सड़ांध से लोगों का जीना भी मुहाल है. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद दो बच्चों ने मुख्यमंत्री से जल निकासी की अपील की थी. वहीं, कुछ स्थानीय कह रहे हैं कि जल निकासी का काम थोड़ा बहुत किया जा रहा है, लेकिन काम में और तेजी लानी होगी.

पाटलिपुत्र कॉलोनी से नहीं हो रही जल निकासी

इलाके में नहीं हो रहा छिड़काव
पाटलिपुत्र कॉलोनी के कुछ लोगों का कहना है कि इलाके में नगर निगम के तरफ से छिड़काव भी नहीं हो रहा है. लोगों को खुद ही घर के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर और चूना डालकर सफाई करनी पड़ रही है. साथ ही, पानी सड़ने से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है.

Intro:राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में पिछले दिनों हुए भारी बारिश के बाद 10 दिनों से जलजमाव की भयावह स्थिति बन गई थी. नगर निगम ने 2 दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 घंटे के अंदर इस इलाके से पानी निकालने का दावा किया था जिसके बाद से इस इलाके में जलजमाव की निकासी में तेजी आई है. पाटलिपुत्र कॉलोनी के प्रमुख सड़कों से पानी उतरना शुरू हो गया है और कहीं-कहीं छिछला पानी दिखाई पड़ रहा है लेकिन कॉलोनी के अंदर की गलियों में स्थिति अभी भी वही है और पूरे सड़क पर पानी जमा है.


Body:पाटलिपुत्र कॉलोनी की अंदर की गलियों में कई दिनों से जलजमाव के कारण पानी पूरा सर चुका है. पानी का रंग काला पड़ गया है और पानी से बदबू आ रही है. मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है और पानी की बदबू से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. यह वही पाटलिपुत्र कॉलोनी है जहां पिछले दिनों भारी बारिश के बाद 2 बच्चों ने मुख्यमंत्री से इस इलाके की जलजमाव की निकासी की अपील की थी और बताया था कि उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है.


Conclusion:पाटलिपुत्र कॉलोनी में जलजमाव की निकासी के लिए नगर निगम के सफाई कर्मी जुटे हुए दिखाई पड़ रहे हैं. सफाई कर्मी जगह-जगह नालों के मैनहोल खोलकर साफ कर रहे हैं और इलाके में पानी का निकासी तेजी से हो इसके लिए वह कार्यरत दिखाई पड़ रहे हैं. पाटलिपुत्र कॉलोनी के कुछ लोगों का कहना है कि इस इलाके में नगर निगम के तरफ से छिड़काव नहीं हो रहा है लोगों को खुद ही ब्लीचिंग पाउडर चूना वगैरह डालकर अपने घर के आस-पास सफाई करनी पड़ रही है. पानी सड़ने से बीमारियों का खतरा बना हुआ है. नगर निगम सही से काम नहीं कर रही है और जल की निकासी के बाद चुना पाउडर व ब्लीचिंग पाउडर और फागिंग मशीन का प्रयोग नहीं कर रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नगर निगम की टीम पाटलिपुत्र कॉलोनी में दिखाई पड़ रही है और वह जगह जगह पर चुना पाउडर व ब्लीचिंग पाउडर भी डाल रही है लेकिन छिड़काव उस लेवल पर नहीं हो रहा है जिस लेवल पर होना चाहिए. लोगों ने कहा कि जल की निकासी के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसमें नगर निगम को छिड़काव के कार्यों में तेजी लानी चाहिए नहीं तो कॉलोनी में महामारी भी फैल सकती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.