पटना: मसौढ़ी के कई वार्डों में पानी की सप्लाई पिछले तीन दिनों से बंद है. जिसकी वजह से हजारों परिवार परेशान हैं. मुख्यमंत्री हर नल जल योजना के तहत शहरी इलाकों में जलापूर्ति की गई थी, जिसमें वार्ड 1,3 ,7, 8, 9, 10,11,12,13, 14, 15 शामिल है.
स्टार्टर खराब होने से जलापूर्ति बाधित
दरअसल पिछले तीन दिनों से मोटर का स्टार्टर खराब होने से जलापूर्ति बाधित है. लेकिन इस पर सरकारी उदासीनता के कारण अभी तक स्टार्टर नहीं बन पाया है. नतीजन 12 वार्डों के पानी का सप्लाई बंद है, जिससे शहर के सैकड़ों परिवार इधर-उधर से पानी लाने को मजबूर हैं. इसे लेकर डाकबंगला स्थित जल मीनार के कार्यालय में भाकपा माले की ओर से जमकर हंगामा किया गया. इसके साथ ही लोगों ने पानी चालू कराने की मांग की.
पाइप बिछाने का कार्य अधूरा
विभिन्न वार्डों में पाइप बिछाने का कार्य भी अभी तक अधूरा है. यह अधूरा कार्य 31 मार्च तक बुडको कंपनी के माद्यम से पूरा करना था, लेकिन इन वार्डों में हर घर नल जल योजना फेल होता नजर आ रहा है.