पटनाः राजधानी में शुक्रवार की रात हुई बारिश से दीघा इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां के दर्जनों इलाकों में 3 फिट से 4 फिट तक पानी जमा हो गया. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही जल निकासी के लिए खोला गया मैनहोल का ढक्कन भी लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है.
बढ़ा बीमारियों का खतरा
दीघा क्षेत्र के मरियम कॉलोनी, पाटीपुल, पोस्ट ऑफिस लेन, दीघा घाट सहित दर्जनों कॉलोनियों में जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों पर पानी के साथ काफी कचड़ा भी जमा है. जिससे बदबू आने लगी है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.
नहीं होती नियमित साफ सफाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में पहले से ही कचड़े का भरमार लगा हुआ है. वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक से इसकी शिकायत की जा चुकी है. लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण आज यहां कि ऐसी स्थिति हो गई है.
जलजमाव की समस्या
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गंदगी और जलजमाव से परेशान लोगों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है. बता दें कि बारिश से पहले नगर निगम ने इस बार जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी. लेकिन मानसून की शुरूआत में ही निगम के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं. जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.