पटनाः राजधानी में हुई दो दिन की झमाझम बारिश ने पूरे पटना को जलमग्न कर दिया है. जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राजधानी एक बार फिर पिछले साल की तरह डूबने के कगार पर है.
मौसम विभाग ने किया 72 घंटो का अलर्ट
पटना मौसम विभाग ने अगले 72 घंटो तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. पिछली बार पूरा पटना पानी में डूब गया था. जिसको लेकर इस बार पटना नगर निगम पहले से ही सतर्क होने का दावा कर लगातार नाला उड़ाही की बात कर रहे हैं. इसके बावजूद एक बार फिर पटना जलमग्न हो गया है और डूबने के कगार पर है.
लोगों का जीना हुआ मुहाल
पटनासिटी का गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ पर लगभग 1 से 2 फिट पानी जमा हो गया है. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं लोगों को पिछले साल की याद आ रही है, जिससे निचले इलाके के लोगों में डर समा गया है. दो दिनों की झमाझम बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.