ETV Bharat / state

राहत की खबर: दरधा समेत कई नदियों के जलस्तर में कमी, जानिए क्या है पानी का लेवल...

बिहार में दरधा समेत कई नदियों के जलस्तर में कमी (Rivers Water Level Decrease) देखी जा रही है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत भरी सासं ली है. साथ ही खेतों में धान की फसल भी पानी से बाहर आ गई है.

नदी
नदी
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 12:31 PM IST

पटना: बिहार में आई बाढ़ के बाद नदियों के जलस्तर में कमी (Rivers Water Level Decrease) शुरू हो गई है. दरधा समेत कई नदियों के जलस्तर में कमी आई है. दरधा नदी (Dardhaa River) के जलस्तर में कमी आने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही कररुआ नदी के जलस्तर में भी कमी देखने को मिली है. लेकिन निचले इलाके में रहने वाले लोगों पर अभी भी विकट की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: गंगा का जलस्तर बढ़ने से पटना के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों का जीना हुआ दुश्वार

पिछले दो दिनों पहले मसौढ़ी के धनरूआ (Dhanarua) में जल प्रलय (Water Level Of Rivers) का मंजर भयावह हो गया था. धनरूआ में आई बाढ़ के पानी से सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके थे. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो चुकी थी. ऐसे में अब राहत की बात सामने आ रही है. दरधा, कररूआ और भुतही नदी में धीरे-धीरे जलस्तर घटने लगा है. पानी का लेवल 4.58 मीटर घट चुका है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: चमचमाती राजधानी से दूर एक पटना यह भी..एक पुलिया की चाहत, एक नाव पर जिंदगी

बारिश के कारण गांव में घुसा पानी अब खेतों से निकलने लगा है. जिससे ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे हैं. लेकिन अभी भी कई जगह पर जलजमाव बना हुआ है, जो लोगों के लिए समस्या बन सकती है. इन गांव के लोग अभी भी पानी से घिरे हुए हैं. साथ ही घरों में कैद हैं. इन जगहों पर मुख्य सड़क से संपर्क कटा हुआ है. साथ ही लोगों के बीच दुर्गंध की समस्या बनने लगी है.

पानी का लेवल.
पानी का लेवल.
नदीजलस्तर (पहले)जलस्तर (वर्तमान)
दरधा नदी 54.99 मीटर49.15
कोल्हाचक55.9550.00
पुनपुन54.3047.20

'धनरूआ नदी का पानी काफी हद तक घट चुका है. हमलोगों ने जायजा के दौरान पाया कि कई जगहों से पानी खेतों से निकल गई है. कई जगहों पर धान की फसल भी पानी से निकलकर बाहर आ गई है.' -ऋषि कुमार, अंचलाधिकारी, धनरूआ पुनपुन

पटना: बिहार में आई बाढ़ के बाद नदियों के जलस्तर में कमी (Rivers Water Level Decrease) शुरू हो गई है. दरधा समेत कई नदियों के जलस्तर में कमी आई है. दरधा नदी (Dardhaa River) के जलस्तर में कमी आने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही कररुआ नदी के जलस्तर में भी कमी देखने को मिली है. लेकिन निचले इलाके में रहने वाले लोगों पर अभी भी विकट की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: गंगा का जलस्तर बढ़ने से पटना के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों का जीना हुआ दुश्वार

पिछले दो दिनों पहले मसौढ़ी के धनरूआ (Dhanarua) में जल प्रलय (Water Level Of Rivers) का मंजर भयावह हो गया था. धनरूआ में आई बाढ़ के पानी से सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके थे. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो चुकी थी. ऐसे में अब राहत की बात सामने आ रही है. दरधा, कररूआ और भुतही नदी में धीरे-धीरे जलस्तर घटने लगा है. पानी का लेवल 4.58 मीटर घट चुका है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: चमचमाती राजधानी से दूर एक पटना यह भी..एक पुलिया की चाहत, एक नाव पर जिंदगी

बारिश के कारण गांव में घुसा पानी अब खेतों से निकलने लगा है. जिससे ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे हैं. लेकिन अभी भी कई जगह पर जलजमाव बना हुआ है, जो लोगों के लिए समस्या बन सकती है. इन गांव के लोग अभी भी पानी से घिरे हुए हैं. साथ ही घरों में कैद हैं. इन जगहों पर मुख्य सड़क से संपर्क कटा हुआ है. साथ ही लोगों के बीच दुर्गंध की समस्या बनने लगी है.

पानी का लेवल.
पानी का लेवल.
नदीजलस्तर (पहले)जलस्तर (वर्तमान)
दरधा नदी 54.99 मीटर49.15
कोल्हाचक55.9550.00
पुनपुन54.3047.20

'धनरूआ नदी का पानी काफी हद तक घट चुका है. हमलोगों ने जायजा के दौरान पाया कि कई जगहों से पानी खेतों से निकल गई है. कई जगहों पर धान की फसल भी पानी से निकलकर बाहर आ गई है.' -ऋषि कुमार, अंचलाधिकारी, धनरूआ पुनपुन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.