ETV Bharat / state

बिहटा वायु सेवा परिसर स्थित सूर्य मंदिर में चौकीदार के बेटे की मौत, सुबह अर्घ्य देने के दौरान आया हार्ट अटैक

Chhath Puja 2023 In Patna: पटना के बिहटा में छठ पूजा की सुबह अर्घ्य देने के दौरान एक चौकीदार के बेटे को हार्ट अटैक आ गया. जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

Chhath Puja 2023 In Patna
पटना के बिहटा वायु सेवा परिसर स्थित सूर्य मंदिर में चौकीदार के बेटे की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 1:06 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर से लोग छठ पूजा को लेकर अति उत्साहित दिखे. इस दौरान लोग सुबह से ही अध्य देने में व्यस्त रहे. ऐसा ही कुछ माहौल पटना स्थित बिहटा के वायु सेवा परिसर में देखा गया. लेकिन तभी एक हादसे के कारण पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया जा रहा कि वायु सेवा परिसर में छठ की सुबह अर्घ्य देने के दौरान एक चौकीदार के बेटे को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान बिहटा थाना के चौकीदार ईश्वर दयाल के पुत्र विजय यादव के रूप में की गई है.

सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान आया अटैक: मिली जानकारी के अनुसार, विजय यादव अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाने के लिए बिहटा वायु सेवा परिसर स्थित सूर्य मंदिर पहुंचा था. जहां सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"बिहटा वायु सेवा के सूर्य मंदिर परिसर में बिहटा थाने के चौकीदार ईश्वर दयाल का पुत्र की अर्घ्य देने के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई." - कमलेश्वर प्रसाद सिंह, बिहटा थानाप्रभारी.

छठ का समापन: आज 4 दिवसीय छठ का समापन हो गया है. छठ घाटों पर सुबह-सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा हो गया. छठी मइया के लिए बनाए गए खास ठेकुआ और प्रसाद को लोगों में बांटा गया. छठ पर्व के अंतिम दिन भक्त प्रसिद्ध छठी मईया के गीत गाते हुए घाट पर पहुंचे थे. रात्रि में संगीत के साथ कोसी भरी गई.

इसे भी पढ़े- 4 दिवसीय महापर्व का समापन, अंतिम दिन उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, बिहार के छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

पटना: बिहार में एक बार फिर से लोग छठ पूजा को लेकर अति उत्साहित दिखे. इस दौरान लोग सुबह से ही अध्य देने में व्यस्त रहे. ऐसा ही कुछ माहौल पटना स्थित बिहटा के वायु सेवा परिसर में देखा गया. लेकिन तभी एक हादसे के कारण पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया जा रहा कि वायु सेवा परिसर में छठ की सुबह अर्घ्य देने के दौरान एक चौकीदार के बेटे को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान बिहटा थाना के चौकीदार ईश्वर दयाल के पुत्र विजय यादव के रूप में की गई है.

सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान आया अटैक: मिली जानकारी के अनुसार, विजय यादव अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाने के लिए बिहटा वायु सेवा परिसर स्थित सूर्य मंदिर पहुंचा था. जहां सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"बिहटा वायु सेवा के सूर्य मंदिर परिसर में बिहटा थाने के चौकीदार ईश्वर दयाल का पुत्र की अर्घ्य देने के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई." - कमलेश्वर प्रसाद सिंह, बिहटा थानाप्रभारी.

छठ का समापन: आज 4 दिवसीय छठ का समापन हो गया है. छठ घाटों पर सुबह-सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा हो गया. छठी मइया के लिए बनाए गए खास ठेकुआ और प्रसाद को लोगों में बांटा गया. छठ पर्व के अंतिम दिन भक्त प्रसिद्ध छठी मईया के गीत गाते हुए घाट पर पहुंचे थे. रात्रि में संगीत के साथ कोसी भरी गई.

इसे भी पढ़े- 4 दिवसीय महापर्व का समापन, अंतिम दिन उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, बिहार के छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.