पटना: पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के पार्षद सीमा सिंह का कोरोना से निधन हो गया. सीमा सिंह पूर्व पार्षद विनोद यादव की पत्नी थी. इस पर सभी वार्ड पार्षद ने शोक व्यक्त किया है.
जानकारी के अनुसार कुछ ही दिन पहले उनकी करोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था आज उनकी ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने की वजह से मौत हो गई.
'उनका निधन अपूरणीय क्षति'
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर विकास के लिए हमेशा अपना बहुमूल्य सुझाव नगर निगम के बैठक में देती थी और नागरिक सुविधा के सवाल पर सदन में आवाज उठाने का काम करती थी. उनका निधन अपूरणीय क्षति है.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, हर हाल में ऑक्सीजन आपूर्ति करने का निर्देश
बिहार में कोरोना संक्रमण से कई अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की मौत हो चुकी है. पटना में एक IAS अधिकारी विजय रंजन की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो थी. वहीं, बिहार विधान परिषद् के सहायक विजेंद्र कुमार शर्मा की भी मौत कोरोना से हो गई थी. इसके साथ ही कई कर्मियों की मौत कोरोना के चपेट में आने से हो चुकी है.