पटनाः राजधानी में पिछले साल बारिश की वजह से जलजमाव हो गया था. जिससे सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलजमाव को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी. जहां उन्होंने साल में तीन बार नाला सफाई कराने के निर्देश दिए थे. इसको लेकर पटना नगर निगम लगातार नाले की सफाई कर रहा है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने दावा किया है कि इस बार जलजमाव नहीं होगा.
आधे-अधूरे नाले की सफाई
बता दें कि पटना नगर निगम ने बड़े नालों की सफाई पूरी करने के लिए 15 मई और छोटे नाले की सफाई पूरी करने के लिए 25 से 30 मई तक का समय निर्धारित किया है. नगर आयुक्त जलजमाव नहीं होने का भले ही दावा कर रहे हों. लेकिन वार्ड पार्षदों का मानना है कि नगर निगम आधे अधूरे नाले की सफाई कर रहा है. जिससे इस बार भी शहर में जलजमाव होना तय है.
जलजमाव होना तय
वार्ड नंबर 21 की वार्ड पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि एसके पूरी, बोरिंग रोड में हर साल जलजमाव की स्थिति बन जाती है. उन्होंने कहा कि मेयर हम लोगों की बातों को अनसुनी करके जिस वार्ड में जलजमाव नहीं होता, उसी वार्ड में नाले की सफाई करवाती हैं. इसलिए इस बार भी हमारे एरिया में जलजमाव होना तय है.
सरकारी विभाग का अतिक्रमण
वहीं, वार्ड नंबर 9 के वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार ने कहा कि हमारा वार्ड वीआईपी इलाकों में शुमार है. यहां सबसे ज्यादा मंत्रियों के आवास हैं. उन्होंने कहा कि कौशल नगर इलाके में हर साल जलजमाव की स्थिति बन जाती है. वार्ड पार्षद ने कहा कि सरपेंटाईन नाले पर सरकारी विभाग के अतिक्रमण की वजह से पानी निकलने में समस्या होती है. अभिषेक कुमार ने कहा कि इस बार भी जलजमाव की समस्या होगी.