ETV Bharat / state

बिहार : आखिरी चरण का मतदान खत्म, 6 बजे तक 53.55 % वोटिंग - RJD

प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. सुबह सात बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन देखी गयी. सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे.

लोकसभा चुनाव
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:02 AM IST

Updated : May 19, 2019, 6:37 PM IST

पटना: कुछ-एक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अंतिम चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो है. प्रदेश के पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, बक्सर, आरा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हुई. कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी. वैसे. शाम चार बजे ही मसौढ़ी, पालीगंज, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, डिहरी विधानसभा में मतदान खत्म हो चुका था.

वोटिंग प्रतिशत UPDATE

पटना साहिब 6 बजे तक 43.54 %
पाटलिपुत्र 6 बजे तक 57.26%
बक्सर 6 बजे तक 54.59 %
आरा 6 बजे तक 52.00 %
सासाराम 6 बजे तक 57.74 %
काराकाट 6 बजे तक 55.00 %
जहानाबाद 6 बजे तक 54%
नालंदा 6 बजे तक 54.40 %
कुल 8 सीटें 6 बजे तक 53.55 %

पटना साहिब लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 43.54 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 41.25 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 39.6.9 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 35.26 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 32.42 प्रतिशत मतदान.
  • 1:32: तेज प्रताप यादव ने पत्रकार रंजन राही के खिलाफ हवाई अड्डा थाने में दर्ज कराई एफआईआर.
  • 1:18: तेज प्रताप यादव को उनके निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा बूथ तक ले जाने के मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया.
  • 1:18: मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने कहा है कि इस बारे में डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है.
  • 1:05: 1 बजे तक 28.02 फीसदी वोटिंग.
  • 12:30: तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि हमारे साथ मारपीट की साजिश रची गई थी.
  • 12:30: तेज प्रताप का आरोप है कि उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया.
  • 12:10: 12 बजे तक 22.86 फीसदी वोटिंग.
  • 11:55: तेज प्रताप यादव के अंगरक्षकों ने मीडियाकर्मी को पीटा.
  • 11:55: तेज प्रताप यादव ने बैटरी ग्राउंड के बूथ नंबर 160 पर वोट डाला.
  • 11:30: पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने दिया वोट.
  • 11:05: 11 बजे तक 15.83 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 9.85% वोटिंग.
  • 9:24: पटना साहिब से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद दिया वोट.
  • 9:05: 9 बजे तक 4.60% वोटिंग
  • 8:55: बूथ नंबर 159,160 और 161 पर पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं है.
  • 8:52: वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में लालू परिवार करेगा वोट,
  • 8:52: वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की फोटो गलत लगी है.
  • 8:25: पटना साहिब से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद वोट देने पहुंचे.
  • 8:05: 8 बजे तक 2.50 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7:46: पटना साहिब के बूथ नंबर 6 पर ईवीएम खराब.
  • 7:43: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना के बूथ नंबर 49 पर डाला वोट.
  • 7:30: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन में बूथ संख्या 326 पर वोट डाला.
  • 7:29: डिप्टी सीएम सुशील मोदी अपनी पत्नी और बहू के साथ राजेंद्र नगर स्थित सन जोसेफ स्कूल में पहुंचे मतदान करने.
    4
    वोट देते नीतीश कुमार

पाटलिपुत्र लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 57.26 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08:पांच बजे तक 51.01 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 49.20 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 39.34 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 38.45 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 27.40 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 20.75 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 11.38% वोटिंग.
  • 9:05: 9 बजे तक 4.85% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 2.75 प्रतिशत वोटिंग
  • 8:00: पटना के लखनीबिगहा बूथ संख्या 226 पर भी ईवीएम खराब.
    3
    वोट देते सुशील मोदी

बक्सर लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 54.59 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 53.20 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 49 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 46 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 41.10 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 32.80 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 23 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 16.80 फीसदी वोटिंग.
  • 10:29: बक्सर के सदर प्रखंड की तीन पंचायत के आधे दर्जन गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया.
  • 10:29: वोट बहिष्कार पर बोले जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह कि आज भी प्रशासन ने की पहल फिर भी मतदान से दूर रहे तीन पंचायत के कई गांव के लोग.
  • 10:29: जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंहलोकतंत्र में नही चलती है जोर जबरजस्ती
  • 10:05: 10 बजे तक 12.79% वोटिंग.
  • 9:07: बक्सर के जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने किया मतदान, कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए किया है मतदान.
  • 9:05: 9 बजे तक 7.50% वोटिंग.
  • 8:07: बक्सर के सदर प्रखंड के तीन पंचायत के करीब आधे दर्जन गांव के लगभग 6000 मतदाता कर रहे हैं वोट का बहिष्कार.
  • 8:05: 8 बजे तक 4 प्रतिशत वोटिंग.
  • 8:00: बक्सर के बूथ संख्‍या 280 पर ईवीएम खराब.
  • 8:00: बक्सर के सूर्यपुरा प्रखंड के बारूण में बूथ 274 पर भी ईवीएम खराब.
    1
    वोट देते जीतनराम मांझी

आरा लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 52.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 49.72 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 42 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 38.52 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 34.21 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 30.00 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 21.13 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 17.62 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 13.58% वोटिंग.
  • 9:05: 9 बजे तक 9% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 4 प्रतिशत वोटिंग

सासाराम लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 57.74 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 56.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 49.60 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 47.30 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 37.90 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 32.20 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 24.30 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 17.40 फीसदी वोटिंग.
  • 10:45: सासाराम के नौहट्टा प्रखंड के तियरा काला बूथ संख्या 250 के ईवीएम में गड़बड़ी.
  • 10:05: 10 बजे तक 13.10% वोटिंग.
  • 9:28: सासाराम संसदीय क्षेत्र के भभुआ विधानसभा के परसिया स्थित बूथ संख्या 67 पर तीन लोगों ने बूथ पर तैनात पुलिस के जवानों पर किया हमला.
  • 9:28: एक पुलिसकर्मी हुआ घायल. एक घंटे तक बाधित रहा मतदान, तीन लोग गिरफ्तार. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने की पुष्टि.
  • 9:05: 9 बजे तक 9.50% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 6.78 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7:57: रोहतास के करगहर प्रखंड के बूथ नंबर 267 रुपैठा में ईवीएम खराब.
  • 7:57: 144 मध्य विद्यालय लड़ुई पर ईवीएम खराब, 169 पर पुलिस बल नहीं, 133 पर पोलिंग अफसर की तबीयत खराब.
  • 7:57: ईवीएम को दुरुस्त करने के लिए मौके पर पहुंचे इंजीनियर.
  • 7:43: सासाराम आदर्श मतदान केंद्र संख्या 147 का ईवीएम मशीन खराब. नहीं हो पा रही है वोटिंग.
  • 7:18: कैमूर के भभुआ विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र बूथ नंबर 140 ,141, 142 अभी तक मतदान नहीं शुरू हुआ है.
    वोट देने पहुंचे मतदाता

कारकाट लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 55.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 54.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 51.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 37.00 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 32.00 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग.
  • 10:48 : काराकाट के बूथ संख्या 216 पर ईवीएम में खराबी के कारण लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा मतदान. पुनः हुआ शुरू.
  • 10:45: औरंगाबाद जिले के काराकाट लोकसभा क्षेत्र की तीन दर्जन EVM खराब, घंटों बाधित रहा मतदान.
  • 10:45:गोह विधान सभा के बूथ नंबर 56, 62, 63, 199 पर ईवीएम में खराबी.
  • 10:45:नवीनगर विधानसभा के 289, 195, 81, 136, 238, 99, 121, 21, 206 बूथ पर ईवीएम में खराबी.
  • 10:45:ओबरा विधानसभा के 31, 172, 268, 259, 275, 91, 251, 122, 127, 244, 92, 288 बूथ पर ईवीएम खराब.
  • 10:05: 10 बजे तक 16% वोटिंग.
  • 9:06: काराकाट स्लो वोटिंग के कारण लोगों में आक्रोश जिला प्रशासन को ठहराया जिम्मेवार.
  • 9:05: 9 बजे तक 11% वोटिंग.
  • 8:16: काराकाट के बूथ संख्या 12 पर ईवीएम खराब.
  • 8:05: 8 बजे तक 5 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7:48: काराकाट लोकसभा के डेहरी शिवगंज बूथ 266 पर ईवीएम खराब.
  • 7:41: अरवल मे बूथ संख्या 21 पर पहली वोटर बनी अरवल एसडीएम.
  • 7:41: जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र, डीएम रविशंकर चौधरी ने परिवार सहित किया मतदान.

जहानाबाद लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 54.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 47.50 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 43 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 39.50 प्रतिशत मतदान.
  • 1:56: अरवल के अईयारा बूथ नंबर 22 पर गोली चलने की सूचना मिली है.
  • 1:56: अईयारा बूथ नंबर 22 पर फायरिंग से वोटिंग रूकी हुई है.
  • 1:05: 1 बजे तक 36.00 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 35 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 26 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 17% वोटिंग.
  • 9:29: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी के पंडितपुर सोहारी में बूथ संख्या 264 पर एक राउंड पुलिस ने की हवाईफायरिंग.
  • 9:05: 9 बजे तक 11% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 6 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7: 38 काको प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, केशोपुर नोन्ही बूथ संख्या 44 में EVM मशीन काम नही करने से मतदान शुरू नही हो सका है.
  • 7:36: जहानाबाद के बूथ नंबर 211 में ईवीम खराब होने की शिकायत. मतदान में विलंब.
  • 7:29: हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने महकार में अपने पैतृक गांव में मतदान किया.

नालंदा लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 54.40 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 47.50 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 46.36 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 40.87 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 35.16 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 30.20 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 23.43 फीसदी वोटिंग.
  • 11:35: नालंदा के राजगीर प्रखंड के चंदौरा गांव में बीडीओ को बंधक मारपीट.
  • 11:05: 11 बजे तक 17.61 फीसदी वोटिंग.
  • 10:41: राजगीर के चनौरा में अधिकारियों के साथ मारपीट.
  • 10:05: 10 बजे तक 14.21% वोटिंग.
  • 9:05: 9 बजे तक 8.50% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 4 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7:55: अस्थावां के मतदान संख्या 201 पर मशीन खराब, मनोरपुर में वोट बहिष्कार किया.
  • 7:47: नालंदा के दीपनगर के श्याम नगर में वोट का बहिष्कार.
  • 7:46 हिलसा नगर परिषद बूथ संख्या 118 पर वीवीपैट मशीन में खराबी की वजह से मतदान अभी शुरू नहीं हुआ है.
  • 7:18: नालंदा कन्या मध्य विद्यालय कामरुद्दीनगंज के बूथ 307 के मतदाता हो रहे हैं परेशान.
  • 7:18: मतदाता पर्ची नही मिलने से हो रहे हैं परेशान. बीएलओ भी मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचे हैं.

रविशंकर प्रसाद-शत्रुघ्न सिन्हा आमने-सामने

सातवें चरण में बिहार के कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है. पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुख्य मुकाबला है. सिन्हा ने पिछली बार बीजेपी के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं.

रामकृपाल यादव और मीसा भारती में सीधी टक्कर
पाटलीपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के सामने आरजेडी की मीसा भारती है. एक तरफ राम कृपाल यादव जहां मोदी के नाम पर निर्भर हैं. तो वहीं लालू प्रसाद की बेटी अपने पिता के लिए लोगों की सहानुभूति पाने की उम्मीद कर रही हैं.

आरा में भाकपा-माले को महागठबंधन का समर्थन
आरा में बीजेपी के आरके सिंह और भाकपा-माले के राजू यादव आमने-सामने हैं. आरा एकमात्र सीट है जिसके लिए लालू प्रसाद की अगुवाई वाली राजद ने भाकपा-माले के लिए सीट छोड़ा था.

बक्सर में अश्विनी चौबे के सामने जगदानंद सिंह
इधर, बक्सर में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे आरजेडी के जगदानंद सिंह से मुकाबला कर रहे हैं. मोदी सरकार में राज्य मंत्री होने के बावजूद चौबे पूरी तरह से मोदी की छवि पर निर्भर हैं. इधर ब्राह्मण और राजपूत बहुल सीट पर जगदानंद सिंह भी जातिय समीकरण साधने में लगे हैं.

पटना: कुछ-एक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अंतिम चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो है. प्रदेश के पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, बक्सर, आरा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हुई. कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी. वैसे. शाम चार बजे ही मसौढ़ी, पालीगंज, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, डिहरी विधानसभा में मतदान खत्म हो चुका था.

वोटिंग प्रतिशत UPDATE

पटना साहिब 6 बजे तक 43.54 %
पाटलिपुत्र 6 बजे तक 57.26%
बक्सर 6 बजे तक 54.59 %
आरा 6 बजे तक 52.00 %
सासाराम 6 बजे तक 57.74 %
काराकाट 6 बजे तक 55.00 %
जहानाबाद 6 बजे तक 54%
नालंदा 6 बजे तक 54.40 %
कुल 8 सीटें 6 बजे तक 53.55 %

पटना साहिब लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 43.54 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 41.25 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 39.6.9 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 35.26 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 32.42 प्रतिशत मतदान.
  • 1:32: तेज प्रताप यादव ने पत्रकार रंजन राही के खिलाफ हवाई अड्डा थाने में दर्ज कराई एफआईआर.
  • 1:18: तेज प्रताप यादव को उनके निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा बूथ तक ले जाने के मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया.
  • 1:18: मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने कहा है कि इस बारे में डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है.
  • 1:05: 1 बजे तक 28.02 फीसदी वोटिंग.
  • 12:30: तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि हमारे साथ मारपीट की साजिश रची गई थी.
  • 12:30: तेज प्रताप का आरोप है कि उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया.
  • 12:10: 12 बजे तक 22.86 फीसदी वोटिंग.
  • 11:55: तेज प्रताप यादव के अंगरक्षकों ने मीडियाकर्मी को पीटा.
  • 11:55: तेज प्रताप यादव ने बैटरी ग्राउंड के बूथ नंबर 160 पर वोट डाला.
  • 11:30: पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने दिया वोट.
  • 11:05: 11 बजे तक 15.83 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 9.85% वोटिंग.
  • 9:24: पटना साहिब से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद दिया वोट.
  • 9:05: 9 बजे तक 4.60% वोटिंग
  • 8:55: बूथ नंबर 159,160 और 161 पर पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं है.
  • 8:52: वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में लालू परिवार करेगा वोट,
  • 8:52: वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की फोटो गलत लगी है.
  • 8:25: पटना साहिब से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद वोट देने पहुंचे.
  • 8:05: 8 बजे तक 2.50 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7:46: पटना साहिब के बूथ नंबर 6 पर ईवीएम खराब.
  • 7:43: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना के बूथ नंबर 49 पर डाला वोट.
  • 7:30: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन में बूथ संख्या 326 पर वोट डाला.
  • 7:29: डिप्टी सीएम सुशील मोदी अपनी पत्नी और बहू के साथ राजेंद्र नगर स्थित सन जोसेफ स्कूल में पहुंचे मतदान करने.
    4
    वोट देते नीतीश कुमार

पाटलिपुत्र लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 57.26 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08:पांच बजे तक 51.01 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 49.20 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 39.34 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 38.45 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 27.40 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 20.75 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 11.38% वोटिंग.
  • 9:05: 9 बजे तक 4.85% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 2.75 प्रतिशत वोटिंग
  • 8:00: पटना के लखनीबिगहा बूथ संख्या 226 पर भी ईवीएम खराब.
    3
    वोट देते सुशील मोदी

बक्सर लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 54.59 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 53.20 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 49 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 46 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 41.10 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 32.80 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 23 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 16.80 फीसदी वोटिंग.
  • 10:29: बक्सर के सदर प्रखंड की तीन पंचायत के आधे दर्जन गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया.
  • 10:29: वोट बहिष्कार पर बोले जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह कि आज भी प्रशासन ने की पहल फिर भी मतदान से दूर रहे तीन पंचायत के कई गांव के लोग.
  • 10:29: जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंहलोकतंत्र में नही चलती है जोर जबरजस्ती
  • 10:05: 10 बजे तक 12.79% वोटिंग.
  • 9:07: बक्सर के जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने किया मतदान, कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए किया है मतदान.
  • 9:05: 9 बजे तक 7.50% वोटिंग.
  • 8:07: बक्सर के सदर प्रखंड के तीन पंचायत के करीब आधे दर्जन गांव के लगभग 6000 मतदाता कर रहे हैं वोट का बहिष्कार.
  • 8:05: 8 बजे तक 4 प्रतिशत वोटिंग.
  • 8:00: बक्सर के बूथ संख्‍या 280 पर ईवीएम खराब.
  • 8:00: बक्सर के सूर्यपुरा प्रखंड के बारूण में बूथ 274 पर भी ईवीएम खराब.
    1
    वोट देते जीतनराम मांझी

आरा लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 52.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 49.72 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 42 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 38.52 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 34.21 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 30.00 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 21.13 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 17.62 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 13.58% वोटिंग.
  • 9:05: 9 बजे तक 9% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 4 प्रतिशत वोटिंग

सासाराम लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 57.74 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 56.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 49.60 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 47.30 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 37.90 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 32.20 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 24.30 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 17.40 फीसदी वोटिंग.
  • 10:45: सासाराम के नौहट्टा प्रखंड के तियरा काला बूथ संख्या 250 के ईवीएम में गड़बड़ी.
  • 10:05: 10 बजे तक 13.10% वोटिंग.
  • 9:28: सासाराम संसदीय क्षेत्र के भभुआ विधानसभा के परसिया स्थित बूथ संख्या 67 पर तीन लोगों ने बूथ पर तैनात पुलिस के जवानों पर किया हमला.
  • 9:28: एक पुलिसकर्मी हुआ घायल. एक घंटे तक बाधित रहा मतदान, तीन लोग गिरफ्तार. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने की पुष्टि.
  • 9:05: 9 बजे तक 9.50% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 6.78 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7:57: रोहतास के करगहर प्रखंड के बूथ नंबर 267 रुपैठा में ईवीएम खराब.
  • 7:57: 144 मध्य विद्यालय लड़ुई पर ईवीएम खराब, 169 पर पुलिस बल नहीं, 133 पर पोलिंग अफसर की तबीयत खराब.
  • 7:57: ईवीएम को दुरुस्त करने के लिए मौके पर पहुंचे इंजीनियर.
  • 7:43: सासाराम आदर्श मतदान केंद्र संख्या 147 का ईवीएम मशीन खराब. नहीं हो पा रही है वोटिंग.
  • 7:18: कैमूर के भभुआ विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र बूथ नंबर 140 ,141, 142 अभी तक मतदान नहीं शुरू हुआ है.
    वोट देने पहुंचे मतदाता

कारकाट लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 55.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 54.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 51.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 37.00 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 32.00 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग.
  • 10:48 : काराकाट के बूथ संख्या 216 पर ईवीएम में खराबी के कारण लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा मतदान. पुनः हुआ शुरू.
  • 10:45: औरंगाबाद जिले के काराकाट लोकसभा क्षेत्र की तीन दर्जन EVM खराब, घंटों बाधित रहा मतदान.
  • 10:45:गोह विधान सभा के बूथ नंबर 56, 62, 63, 199 पर ईवीएम में खराबी.
  • 10:45:नवीनगर विधानसभा के 289, 195, 81, 136, 238, 99, 121, 21, 206 बूथ पर ईवीएम में खराबी.
  • 10:45:ओबरा विधानसभा के 31, 172, 268, 259, 275, 91, 251, 122, 127, 244, 92, 288 बूथ पर ईवीएम खराब.
  • 10:05: 10 बजे तक 16% वोटिंग.
  • 9:06: काराकाट स्लो वोटिंग के कारण लोगों में आक्रोश जिला प्रशासन को ठहराया जिम्मेवार.
  • 9:05: 9 बजे तक 11% वोटिंग.
  • 8:16: काराकाट के बूथ संख्या 12 पर ईवीएम खराब.
  • 8:05: 8 बजे तक 5 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7:48: काराकाट लोकसभा के डेहरी शिवगंज बूथ 266 पर ईवीएम खराब.
  • 7:41: अरवल मे बूथ संख्या 21 पर पहली वोटर बनी अरवल एसडीएम.
  • 7:41: जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र, डीएम रविशंकर चौधरी ने परिवार सहित किया मतदान.

जहानाबाद लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 54.00 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 47.50 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 43 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 39.50 प्रतिशत मतदान.
  • 1:56: अरवल के अईयारा बूथ नंबर 22 पर गोली चलने की सूचना मिली है.
  • 1:56: अईयारा बूथ नंबर 22 पर फायरिंग से वोटिंग रूकी हुई है.
  • 1:05: 1 बजे तक 36.00 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 35 फीसदी वोटिंग.
  • 11:05: 11 बजे तक 26 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 17% वोटिंग.
  • 9:29: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी के पंडितपुर सोहारी में बूथ संख्या 264 पर एक राउंड पुलिस ने की हवाईफायरिंग.
  • 9:05: 9 बजे तक 11% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 6 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7: 38 काको प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, केशोपुर नोन्ही बूथ संख्या 44 में EVM मशीन काम नही करने से मतदान शुरू नही हो सका है.
  • 7:36: जहानाबाद के बूथ नंबर 211 में ईवीम खराब होने की शिकायत. मतदान में विलंब.
  • 7:29: हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने महकार में अपने पैतृक गांव में मतदान किया.

नालंदा लोकसभा

  • 6:14: 6 बजे तक 54.40 प्रतिशत वोटिंग.
  • 5:08: पांच बजे तक 47.50 प्रतिशत वोटिंग.
  • 4:12: चार बजे तक 46.36 प्रतिशत वोटिंग.
  • 3:10: तीन बजे तक 40.87 प्रतिशत वोटिंग.
  • 2:15: दो बजे तक 35.16 प्रतिशत मतदान.
  • 1:05: 1 बजे तक 30.20 फीसदी वोटिंग.
  • 12:10: 12 बजे तक 23.43 फीसदी वोटिंग.
  • 11:35: नालंदा के राजगीर प्रखंड के चंदौरा गांव में बीडीओ को बंधक मारपीट.
  • 11:05: 11 बजे तक 17.61 फीसदी वोटिंग.
  • 10:41: राजगीर के चनौरा में अधिकारियों के साथ मारपीट.
  • 10:05: 10 बजे तक 14.21% वोटिंग.
  • 9:05: 9 बजे तक 8.50% वोटिंग.
  • 8:05: 8 बजे तक 4 प्रतिशत वोटिंग.
  • 7:55: अस्थावां के मतदान संख्या 201 पर मशीन खराब, मनोरपुर में वोट बहिष्कार किया.
  • 7:47: नालंदा के दीपनगर के श्याम नगर में वोट का बहिष्कार.
  • 7:46 हिलसा नगर परिषद बूथ संख्या 118 पर वीवीपैट मशीन में खराबी की वजह से मतदान अभी शुरू नहीं हुआ है.
  • 7:18: नालंदा कन्या मध्य विद्यालय कामरुद्दीनगंज के बूथ 307 के मतदाता हो रहे हैं परेशान.
  • 7:18: मतदाता पर्ची नही मिलने से हो रहे हैं परेशान. बीएलओ भी मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचे हैं.

रविशंकर प्रसाद-शत्रुघ्न सिन्हा आमने-सामने

सातवें चरण में बिहार के कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है. पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुख्य मुकाबला है. सिन्हा ने पिछली बार बीजेपी के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं.

रामकृपाल यादव और मीसा भारती में सीधी टक्कर
पाटलीपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के सामने आरजेडी की मीसा भारती है. एक तरफ राम कृपाल यादव जहां मोदी के नाम पर निर्भर हैं. तो वहीं लालू प्रसाद की बेटी अपने पिता के लिए लोगों की सहानुभूति पाने की उम्मीद कर रही हैं.

आरा में भाकपा-माले को महागठबंधन का समर्थन
आरा में बीजेपी के आरके सिंह और भाकपा-माले के राजू यादव आमने-सामने हैं. आरा एकमात्र सीट है जिसके लिए लालू प्रसाद की अगुवाई वाली राजद ने भाकपा-माले के लिए सीट छोड़ा था.

बक्सर में अश्विनी चौबे के सामने जगदानंद सिंह
इधर, बक्सर में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे आरजेडी के जगदानंद सिंह से मुकाबला कर रहे हैं. मोदी सरकार में राज्य मंत्री होने के बावजूद चौबे पूरी तरह से मोदी की छवि पर निर्भर हैं. इधर ब्राह्मण और राजपूत बहुल सीट पर जगदानंद सिंह भी जातिय समीकरण साधने में लगे हैं.

Intro:Body:

पटना: बिहार में सातवें चरण में आठ लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश के पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, बक्सर, आरा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. इस दौर में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है.



LIVE UPDATE:

कई बूथों पर मतदाताओं का लंबी कतार

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मतदान शुरू



रविशंकर प्रसाद-शत्रुघ्न सिन्हा आमने-सामने

सातवें चरण में बिहार के कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है. पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुख्य मुकाबला है. सिन्हा ने पिछली बार बीजेपी के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं.



रामकृपाल यादव और मीसा भारती में सीधी टक्कर

पाटलीपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के सामने आरजेडी की मीसा भारती है. एक तरफ राम कृपाल यादव जहां मोदी के नाम पर निर्भर हैं. तो वहीं लालू प्रसाद की बेटी अपने पिता के लिए लोगों की सहानुभूति पाने की उम्मीद कर रही हैं.



आरा में भाकपा-माले को महागठबंधन का समर्थन

आरा में बीजेपी के आरके सिंह और भाकपा-माले के राजू यादव आमने-सामने हैं. आरा एकमात्र सीट है जिसके लिए लालू प्रसाद की अगुवाई वाली राजद ने भाकपा-माले के लिए सीट छोड़ा था.



बक्सर में अश्विनी चौबे के सामने जगदानंद सिंह

इधर, बक्सर में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे आरजेडी के जगदानंद सिंह से मुकाबली कर रहे हैं. मोदी सरकार में राज्य मंत्री होने के बावजूद चौबे पूरी तरह से मोदी की छवि पर निर्भर हैं. इधर ब्राह्मण और राजपूत बहुल सीट पर जगदानंद सिंह भी जातिय समीकरण साधने में लगे हैं.


Conclusion:
Last Updated : May 19, 2019, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.