पटना: जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड के सीही पंचायत के मतदाताओं ने मतदाता सूची में गड़बड़ी किए जाने को लेकर पंचायत सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया है. वहीं बीडीओ ने प्रदर्शन कर रहे मतदाताओं को कार्यालय में बैठाकर उनकी शिकायत को गम्भीरता से सुना. इसके साथ ही मतदाताओं से कहा कि किसी भी सूरत में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
गुलालचक गांव में जोड़ा गया मतदाताओं का नाम
इस आवेदन में मतदाताओं ने लिखा है कि सीही पंचायत के जवारपुर-कोरेया के वार्ड संख्या-9 के 60% मतदाताओं का नाम जीआईडी गांव के वार्ड संख्या-8 के मतदान केंद्र पर जोड़कर रखा गया है. जबकि जवारपुर-कोरेया गांव जीआईडी गांव से दो किलोमीटर दूर है. इसके अलावा फतेहपुर मतदाताओं का नाम गुलालचक गांव में जोड़ दिया गया है.
बुजुर्ग मतदाताओं को होगी परेशानी
आगामी पंचायत चुनाव में खासकर बुजुर्ग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में दिक्कत होगी. जवारपुर-कोरेया गांव मतदाता अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पंचायत मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया चल रही है. वार्ड सांख्या-9 में चल रहे गड़बड़ी में सुधारने को लेकर पंचायत सचिव से शिकायत भी किया गया था.
पंचायत सचिव अशोक कुमार ने फोन कर मुझे बुलाया. इसके बाद ग्रामीण मतदाताओं के साथ पंचायच सचिव से मिलने गए. जिसके बाद पंचायत सचिव ने फोन कर मुखिया को बुलाकर हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया और भगा दिया. इसके बाद पालीगंज एसडीओ और दुल्हिन बाजार बीडीओ संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. -अभिमन्यु कुमार, मतदाता, कोरेया गांव
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
प्रखंड विकास पदाधिकारी दुल्हिन बाजार संजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि सिही पंचायत अंतर्गत जवारपुर-कोरेया गांव के वार्ड- 9 में मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की मतदाताओं ने लिखित शिकायत की है. जिसके आलोक में पंचायत सचिव को मतदाताओं की शिकायत को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि की किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.