ETV Bharat / state

अब इस नंबर पर मिलेगी वोटर कार्ड से जुड़ी जानकारी, निर्वाचन आयुक्त ने किया उद्घाटन - patna

पटना समाहरणालय स्थित विकास भवन में मतदाताओं से जुड़ी समस्या के निवारण के लिए 24 घंटे सहायता केंद्र काम करेगा.

टॉल फ्री नंबर का उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 11:15 PM IST

पटना: ''मतदान की लाइन टूटे ना..कोई मतदाता छूटे ना'' इस लाइन को आधार मानकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं की शिकायत निवारण के लिए टॉल फ्री सहायता केंद्र का उद्धाघटन किया. इस दौरान पटना प्रमंडल आयुक्त आर एल चोंगथु और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि मौजूद रहे.

टॉल फ्री नंबर का उद्घाटन


पटना समाहरणालय स्थित विकास भवन में मतदाताओं से जुड़ीसमस्या के निवारण के लिए 24घंटे सहायता केंद्र काम करेगा. इस केंद्र में कर्मियों की शिफ्ट में तैनाती की गई. वहीं इस पूरे काम की मॉनिटरिंग खुद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना जिलाधिकारी कुमार रवि करेंगे.

इस मौके आयुक्त आर एल चोंगथु ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके मतदाता अपने वोटरकार्ड या फिर मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वहीं जागरूकता के स्वीप प्लान पुस्तिका और लोगोका भी यहां विमोचन किया गया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने कहा यह केंद्र 16 जनवरी से काम कर रहाहै. जिसमें अब तक कुल 4,154 कॉल आये हैं. इनके माध्यम से मतदाता अपने ईपिक और मतदान केंद्र के बारे में जानकारी पता कर रहे हैं.



पटना: ''मतदान की लाइन टूटे ना..कोई मतदाता छूटे ना'' इस लाइन को आधार मानकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं की शिकायत निवारण के लिए टॉल फ्री सहायता केंद्र का उद्धाघटन किया. इस दौरान पटना प्रमंडल आयुक्त आर एल चोंगथु और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि मौजूद रहे.

टॉल फ्री नंबर का उद्घाटन


पटना समाहरणालय स्थित विकास भवन में मतदाताओं से जुड़ीसमस्या के निवारण के लिए 24घंटे सहायता केंद्र काम करेगा. इस केंद्र में कर्मियों की शिफ्ट में तैनाती की गई. वहीं इस पूरे काम की मॉनिटरिंग खुद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना जिलाधिकारी कुमार रवि करेंगे.

इस मौके आयुक्त आर एल चोंगथु ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके मतदाता अपने वोटरकार्ड या फिर मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वहीं जागरूकता के स्वीप प्लान पुस्तिका और लोगोका भी यहां विमोचन किया गया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने कहा यह केंद्र 16 जनवरी से काम कर रहाहै. जिसमें अब तक कुल 4,154 कॉल आये हैं. इनके माध्यम से मतदाता अपने ईपिक और मतदान केंद्र के बारे में जानकारी पता कर रहे हैं.



Intro:मतदान की लाइन टूटे ना..कोई मतदाता छुटे ना..इस लाइन को आधार मानकर काम कर रहे जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं के शिकायत के निवारण के टॉल फ्री सहायता केंद्र का उद्धाघटन पटना प्रमंडल आयुक्त आर एल चोंगथु और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने किया।


Body:पटना समाहरणालय स्थित विकास भवन में मतदाताओं से जुड़े समस्या के निवारण के लिए चौबीस घंटे सहायता केंद्र काम करेगा..इस केंद्र में कर्मियों की शिफ्ट में तैनाती की गई..वही इस पूरे काम की मॉनिटरिंग खुद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना जिलाधिकारी कुमार रवि करेंगे।

इस मौके आयुक्त आर एल चोंगथु ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 पर करके कोई मतदाता अपने वोटरकार्ड या फिर मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते है...वही जागरूकता के स्वीप प्लान पुस्तिका और लोगो(LOGO) का भी विमोचन किया गया।

वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा यह केंद्र 16 जनवरी से काम कर है...जिसमे अबतक कुल 4154 कॉल आये है...इनके माध्यम से मतदाता अपने ईपिक और मतदान केंद्र के बारे में जानकारी पता कर रहे है।



Conclusion:बहरहाल चुनाव आयोग हर मतदाताओं को मतदान केंद्र में पहुचाने की कोशिश कर रहा है..अगर वैसे ही हर मतदाता भी कर्तव्य समझकर मतदान केंद्र पहुँच जाएं.. तो लोकतंत्र की खूबसूरती देखते ही बनेंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.