पटनाः संविधान ने सभी को एक समान मतदान का अधिकार (Right To Vote) दिया है. इसी उद्देश्य को लेकर पटना के मसौढ़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने 'मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी' और 'कोई मतदाता ना छूटे' के स्लोगन से आम नागरिक को अवगत कराया गया.
यह भी पढ़ेंः बिहार में आरक्षण पर सियासत, पिछड़ा और अति पिछड़ा को साधने की कोशिश
एक समान मत का अधिकारः अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि संविधान ने सभी को एक समान मत करने का अधिकार प्राप्त है. इसके अंतर्गत ऊंच नीच, अमीर गरीब, महिला पुरुष सभी नागरिकों को वोट करना है. दिनांक 9 से 8 दिसंबर तक निर्वाचन सूची के विशेष कार्यक्रम में लोगों से भाग लेने की अपील की. मौके पर बीडीओ, सीओ, अवर निर्वाचन पदाधिकारी समेत सभी पदाधिकारी शामिल रहे.
''साल 2023 में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई से 1 अक्टूबर को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम होगा. इस दौरान युवा वर्ग की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. '' अनिल कुमार सिन्ह, एसडीएम, मसौढी