पटना: देश में पहली बार बिहार संग्रहालय बिनाले में वर्चुअल टूर की शुरुआत हुई. जिसमें 7 अतिथि संग्रहालय और 12 राष्ट्रीय संग्रहालय हिस्सा ले रहे हैं. वर्चुअल टूर का मुख्य उद्देश्य सभी संग्रहालय की कलाकृती और संग्रहालय के इतिहास के बारे में जानकारी देना है. बिहार संग्रहालय की प्रदर्शनी में 25 प्रमुख कलाकृतियां का प्रदर्शन किया गया.
धर्म को बढ़ाने में बिहार की अग्रणी भूमिका रही
चयनित वस्तुएं भारत के पांच प्रमुख धर्म बौद्ध धर्म, हिंदू धर्म , जैन धर्म, इस्लाम और सिख धर्म को आगे बढ़ाने में बिहार की भूमिका का वर्णन करते हैं. प्रदर्शनी में बिहार के ऐतिहासिक कथा के माध्यम से जेंडर साम्राज्यवाद और साम्राज्य शास्त्रीय विमानों को भी उजागर किया गया. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस प्रदर्शनी का आयोजन ऑनलाइन किया गया. मेक्सिको की प्रदर्शनी का थीम द नेशनल म्यूजियम ऑफ इंटरवेंशन रहा.
पढ़ें: राजगीर में बने नेचर सफारी का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
संग्राहलय का मार्गशन इसी से हुआ
प्रदर्शनी में संग्रहालय की वर्चुअल यात्रा कराई गई. साथ ही दिखाया गया जब वह एक पुराने मॉनेस्ट्री का हिस्सा था. तब पूर्व लैटिन अमेरिकी इतिहास का उस समय की पारंपरिक जिंदगी सबसे महत्वपूर्ण था. जब उत्तरी अमेरिकी लड़ाईयों के दौरान एक सैन्य बैरक के रूप में हुआ करता था. इसकी भूमिका एक अस्पताल के रूप में इसकी उपयोगिता दर्शाया गया. वहां से आगे बढ़ते हुए एक ऐतिहासिक संग्रहालय का मार्ग तय करना सुनिश्चत किया गया.