पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में लगातार अवैध तेल कटिंग का कारोबार फल-फूल (Illegal oil Cutting is flourishing in Bihta) रहा है. प्रशासन सुरक्षा के लाख दावे के वाजुद पुलिस-प्रसाशन के नाक के नीचे टैंकरौली हो या रेल टैंकर से अवैध तेल कटिंग का कारोबार तेजी से जारी है. अगर बात करे बीते दिनों पूर्व पटना के आसपास इलाके में अवैध तेल कटिंग के कारणों से बड़ी हादसे हो चुके है.उसके बाद भी पुलिस-प्रसाशन सबक नही ले सकी है. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा इलाके की है. गांव के दर्जनों युवा हाथों में बड़ा-ड्रम और बाल्टी से तेल कटिंग का काम करते नजर आ रहे हैं. चलती हुई रेल टैंकरौली से अवैध तेल कटिंग करते हुये एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढे़ंः नवादा: अवैध बालू लदे 9 ट्रक जब्त, झारखंड से बिहार हो रही थी सप्लाई
तेल कटिंग करते हुये वीडियो वायरल: ताजा मामला पटना जिले के बिहटा इलाके की बताई जा रही है जहां पटना-नई दिल्ली को जोड़ने वाली रेल ट्रैक पर बिहटा इलाके के नागाजी पुल के पास चलती हुई रेल टैंकरौली से अवैध तेल कटिंग करते हुये एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर ना तो स्थानीय प्रशासन इस पर बोलने को तैयार है और ना ही एचपीसीएल के कोई भी अधिकारी बताने को तैयार है.
स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से जारी है चोरी: ज्ञात हो कि बिहटा में पिछले कई सालो से हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो स्थापित है जो रेल टैंकर की मदद से डीजल-पेट्रोल आता है. रेल टैंकर आने और जाने के बाद आसपास के गांव के दर्जनों युवाओं हाथों में बड़ा-ड्रम और बाल्टी से तेल कटिंग का काम करते है.जो कभी भी बड़ा हादसा होने का संकेत दे रहा हैं. ऐसा कोई पहला मामला नही है. जो तेल कटिंग का वीडियो वायरल हुआ है. बिहटा के इलाकों में लगातार अवैध तेल कटिंग का कारोबार तेजी से स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से जारी रहता है.
ये भी पढे़ंः बिहार में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी