पटना : राजधानी पटना में बाइकर्स गिरोह का आतंक थमने का (bikers gang in patna) नाम नहीं ले रहा है. होली के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. बाइकर्स गिरोह में शामिल कुछ असामाजिक तत्व बीच सड़क पर एक कार को रोककर उसमें तोड़फोड़ कर रहे हैं. कार में बैठे वाहन चालक को जबरन बाहर खींचने का प्रयास कर रहे हैं. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime: 'तुम्हारा थानेदार खुश हो गया...' गिरफ्त में भी रंगबाज डायरेक्टर की कम नहीं हुई अकड़
इंद्रपुरी इलाके में कार पर चढ़कर की तोड़फोड़: यह पूरा वीडियो पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके उसे सामने आया है. जहां इस वीडियो में दिख रहे हैं कुछ असामाजिक तत्व एक काले रंग की चार पहिया वाहन को बीच सड़क पर रोक कर पहले उस वाहन में बैठे वाहन चालक को बाहर निकालने का जबरन प्रयास करते हैं और जब वाहन चालक अपने वाहन से बाहर नहीं निकलता तो मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों की टोली इस वाहन के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ करती नजर भी आ रही है.
पुलिस कर रही है युवाओं की खोजबीन: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि होली के दिन कुर्ता फाड़ होली खेल कर इन बाइकर्स गिरोह में शामिल असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है. हालांकि इन उत्पातियों की करतूत किसी ने अपने कैमरे में कैद कर इसे वायरल कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने इस वीडियो में दिख रहे हैं युवाओं की खोजबीन शुरू कर दी है.
"बाइकर्स गिरोह के वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके की है. होली के दिन बाइकर्स गिरोह में शामिल असामाजिक तत्वों ने कार में तोड़फोड़ की है. पुलिस सभी लोगों की तालाश कर रही है." -एस के शाही, पाटलीपुत्रा थानाध्यक्ष