पटना: देशभर में 22 प्रकार के वायरस पनपने के कारण लोग इसके चपेट में आने से बीमार पर रहे हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से इन वायरस पर शोध कर इनसे निपटने की तैयारी चल रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटना सिटी स्तिथ राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर स्तिथ सम्राट अशोक ट्रॉपिकल डिजीज रिसर्च सेंटर पहुंची. जंहा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार किया.
प्रधान सचिव ने दी जानकारी
संजय कुमार ने बताया कि बिहार में वायरल डिजीज को चिन्हित करने के लिए बिहार में तीन संस्थान कार्य कर रही है. जिसमें खासकर मुजफ्फरपुर और गया में पनपने बाली जटिल बीमारी इंसेफलाइटिस सिंड्रोम जिसपर शोध करने टीम शोध करने बिहार पहुंची है.
आधुनिक उपकरण से लैस होगी व्यवस्था
प्रधान सचिव ने कहा कि अब बिहार में सभी बड़े रोगों का इलाज होगा क्योंकि बिहार सरकार ने सूवे के सभी मेडिकल कॉलेजों को हाईटेक व्यवसथा देगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजो में आधुनिक तकनीक से लैस उपकरण लेवोटरी होगी, जहां सभी वायरल डिजीज पर शोध किया जा सके. साथ ही उसका जांच कर इलाज भी हो.