पटना: राजधानी पटना में सत्ताधारी VIP की प्रचार गाड़ी ने राजभवन ( Raj Bhawan ) की एक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों ही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं, इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक गाड़ी जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.
हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि VIP की प्रचार गाड़ी का चालक शराब के नशे में था. यही कारण है कि उसने राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवीण कुमार गुप्ता ( Joint Secretary Praveen Kumar Gupta ) की गाड़ी में टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें- किसानों का 'भारत बंद', कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, दिल्ली PCC अध्यक्ष को लौटाया
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ. पुलिस ने प्रचार गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया और शास्त्रीनगर थाने ले आयी. फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.
राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवीण कुमार गुप्ता के चालक संजय कुमार ने बताया कि उस वक्त गाड़ी में राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रवीण कुमार गुप्ता मौजूद थे. संजय कुमाकर के अनुसार, पटेल भवन के सामने स्थित बेली रोड फ्लाईओवर से जा रहे राजभवन के डिप्टी सेक्रेटरी के गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- बिहार के किसानों को नीतीश ने बोलने लायक भी नहीं छोड़ा- जगदानंद सिंह
संजय ने बताया कि जब इस घटना का विरोध किया गया तो वह कहने लगा कि ' तुम मुझे जानते नहीं हो. मंत्री मुकेश सहनी का आदमी हूं. कुछ नहीं कर पाओगे.' बता दें कि मुकेश सहनी बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री हैं.