पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी ताकत दिखाने में लग गई है. इसी सिलसिले में गुरुवार को अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस के दिन वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.
'वीआईपी पार्टी हर साल निकालती है मोटरसाइकिल जुलूस'
मोटरसाइकिल जुलूस को लेकर ईटीवी भारत से वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने खास बातचीत में कहा कि वीआईपी पार्टी हर साल अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस के दिन मोटरसाइकिल जुलूस निकालती हैं. इस मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से निषाद समाज आजादी की लड़ाई में जुब्बा सहनी का क्या योगदान रहा है. उसको बताने के लिए हम लगातार अपने समाज के लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
'महागठबंधन के नेताओं का मिला साथ'
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने बताया कि इस मोटरसाइकिल जुलूस में महागठबंधन के सभी नेताओं का साथ मिला है. तेजस्वी यादव इस जुलूस में इसलिए शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि वह पटना से बाहर है. आरजेडी के तरफ से उदय नारायण चौधरी शामिल हैं. वहीं, आरएलएसपी की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे.
'243 सीटों पर है हमारी तैयारी'
मुकेश साहनी ने कहा कि यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि हम मोटरसाइकिल जुलूस पहले से ही करते आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में हमने मोटरसाइकिल रैली निकाली थी. उन्होंने कहा कि वैसी रैली आज तक बिहार में कभी नहीं हुई है. अगर कोई साबित कर दें कि इससे बड़ी रैली हमने की है, तो हम उसे 10 लाख रुपये देंगे. मुकेश सहानी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन 243 सीटों पर तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव है सभी नेता अपने-अपने दावे ठोकेंगे. इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है. वीआईपी पार्टी को सीट कोई मायने नहीं रखता है. चुनाव में हम सभी आपस में सीट समझौता कर लेंगे और हमारी तैयारी पूरे 243 सीटों पर है.