पटना: राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को भी फोन किए जाने और प्रलोभन दिए जाने की बात सामने आई है. इस संबंध में मुकेश सहनी ने कहा कि हां मुझे लालू यादव ने फोन किया था. मैं जहां हूं मजबूती से हूं. मल्लाह का बेटा हूं किसी के जाल में नहीं फंस सकता.
मुकेश सहनी ने कहा कि राजद के लोग ऑडियो को गलत बता रहे हैं. फोन नंबर और तमाम दूसरी चीजें हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. पता चला है कि झारखंड की सरकार ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई है. देखते हैं क्या होता है.
साथ था तो पीठ में घोंप दिया खंजर
वीआईपी के प्रमुख ने कहा कि पहले तो मैं उन्हीं लोगों के साथ था तब तो पीठ में खंजर घोंप दिया. एनडीए के साथ हमने चुनाव लड़ा. एनडीए के साथ सरकार में हूं. भला मैं किसी के साथ क्यों जाऊंगा? लोग इच्छा रखते हैं जाल में फंसाने की, लेकिन भला मल्लाह का बेटा जाल में फंसता है. हमलोग तो खुद मछली को जाल में फंसाते हैं. हम किसी के जाल में क्यों फंसे? मैं जहां हूं मजबूती से हूं. उन्हें ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए.