ETV Bharat / state

अति पिछड़ा समाज को अबादी के अनुसार 15% आरक्षण बढ़ाने के लिए मसौढ़ी पहुंचा VIP का कर्पूरी संकल्प महाभियान रथ

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 6:20 PM IST

अति पिछड़ा समाज को आबादी के अनुरूप 15% आरक्षण बढ़ाने को लेकर बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री सह वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) ने कर्पूरी संकल्प महाअभियान की शुरुआत की है. जिसको लेकर गांव-गांव में इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है.

VIP का कर्पूरी संकल्प महाअभियान रथ
VIP का कर्पूरी संकल्प महाअभियान रथ

पटना (मसौढ़ी): बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री सह वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर(Jannayak Karpoori Thakur Death Anniversary) की पुण्यतिथि के अवसर पर कर्पूरी संकल्प महाभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत पूरे बिहार के गांव-गांव में संकल्प अभियान रथ घूम रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के (Karpoori Sankalp Mahabhiyan In Masaurhi) सभी गांवों में अभियान रथ अतिपिछड़ा समुदाय को जागरूक करने में जुटा है.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, कहा- '33% आरक्षण के लिए छेड़ा जाएगा आंदोलन'

बता दें कि, इस महाभियान के तहत अति पिछड़ा समाज के (Increase Reservation Of Backward Caste In Bihar) आरक्षण को 18% से बढ़ाकर 33% करने की मांग की जा रही है. इस मांग के समर्थन में 50 लाख समर्थन पत्र का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर मुकेश सहनी ने अति पिछड़ा समाज के लिए एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि बिहार सामाजिक न्याय के मामले में देश में अग्रणी राज्य रहा है. जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर ने वर्ष 1978 में ही पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के हित में आरक्षण लागू करवाया था. इसके बाद कई जातियों को समय-समय पर BC1 में यानी अति पिछड़ा वर्ग में जोड़ा गया लेकिन अति पिछड़ा का आरक्षण कोटा नहीं बढ़ाया गया है.

उन्होंने बताया कि इस से पुरानी जातियों को नुकसान हो रहा है. उदाहरण के तौर पर कहा कि पिछड़ा कोटा के 50% सफल विद्यार्थी को बाद में जोड़ा जाता है. इससे अति पिछड़ा वर्ग को नौकरी या राजनीति हो सभी जगह नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में बिहार में अतिपिछड़ा समाज की जनसंख्या 35% से अधिक है लेकिन आरक्षण सिर्फ 18% ही मिलता है. जिसको लेकर मांग की गई है कि जितनी जनसंख्या हमारी है उतनी ही हर चीज में हिस्सेदारी हो आरक्षण को 15% बढ़ाकर 33% किया जाए.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने फिर दोहराया- सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेंगे MLC का चुनाव, जल्द करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान



वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में इन दिनों कर्पूरी संकल्प अभियान का रथ घूम रहा है. जहां पर सभी अतिपिछड़ी जातियों को एकजुट कर और उनके नाम जो खुला पत्र मुकेश सहनी ने लिखा है उन्हें समझाया जा रहा है. कर्पूरी महाभियान के तहत पांच अधिकार रथ को मुकेश सहनी ने रवाना किया है. रथ के जरिए गांव-गांव में अति पिछड़ा वर्ग में जागरूकता लाने एवं आरक्षण बढ़ाने के लिए समर्थन पत्र लेने का काम किया जा रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना (मसौढ़ी): बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री सह वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर(Jannayak Karpoori Thakur Death Anniversary) की पुण्यतिथि के अवसर पर कर्पूरी संकल्प महाभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत पूरे बिहार के गांव-गांव में संकल्प अभियान रथ घूम रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के (Karpoori Sankalp Mahabhiyan In Masaurhi) सभी गांवों में अभियान रथ अतिपिछड़ा समुदाय को जागरूक करने में जुटा है.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, कहा- '33% आरक्षण के लिए छेड़ा जाएगा आंदोलन'

बता दें कि, इस महाभियान के तहत अति पिछड़ा समाज के (Increase Reservation Of Backward Caste In Bihar) आरक्षण को 18% से बढ़ाकर 33% करने की मांग की जा रही है. इस मांग के समर्थन में 50 लाख समर्थन पत्र का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर मुकेश सहनी ने अति पिछड़ा समाज के लिए एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि बिहार सामाजिक न्याय के मामले में देश में अग्रणी राज्य रहा है. जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर ने वर्ष 1978 में ही पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के हित में आरक्षण लागू करवाया था. इसके बाद कई जातियों को समय-समय पर BC1 में यानी अति पिछड़ा वर्ग में जोड़ा गया लेकिन अति पिछड़ा का आरक्षण कोटा नहीं बढ़ाया गया है.

उन्होंने बताया कि इस से पुरानी जातियों को नुकसान हो रहा है. उदाहरण के तौर पर कहा कि पिछड़ा कोटा के 50% सफल विद्यार्थी को बाद में जोड़ा जाता है. इससे अति पिछड़ा वर्ग को नौकरी या राजनीति हो सभी जगह नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में बिहार में अतिपिछड़ा समाज की जनसंख्या 35% से अधिक है लेकिन आरक्षण सिर्फ 18% ही मिलता है. जिसको लेकर मांग की गई है कि जितनी जनसंख्या हमारी है उतनी ही हर चीज में हिस्सेदारी हो आरक्षण को 15% बढ़ाकर 33% किया जाए.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने फिर दोहराया- सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेंगे MLC का चुनाव, जल्द करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान



वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में इन दिनों कर्पूरी संकल्प अभियान का रथ घूम रहा है. जहां पर सभी अतिपिछड़ी जातियों को एकजुट कर और उनके नाम जो खुला पत्र मुकेश सहनी ने लिखा है उन्हें समझाया जा रहा है. कर्पूरी महाभियान के तहत पांच अधिकार रथ को मुकेश सहनी ने रवाना किया है. रथ के जरिए गांव-गांव में अति पिछड़ा वर्ग में जागरूकता लाने एवं आरक्षण बढ़ाने के लिए समर्थन पत्र लेने का काम किया जा रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.