पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को कहा कि हमारी ताकत ने यह साबित कर दिया है कि मल्लाह सिर्फ मछली ही नहीं मार सकता बल्कि राजनीति भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से हमारी जाति के लोग चुनाव में एक टिकट पाने के लिए पूरी जिंदगी खपा देते थे, लेकिन आज हमलोग टिकट बांटते हैं.
ये भी पढ़ें :- बोले मुकेश सहनी- BJP को निषादों की हाय लगी, नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल
जिला कमेटी की समीक्षा बैठक को कर रहे थे संबोधित : पटना में पार्टी की जिला कमेटी की समीक्षा बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए सहनी ने पार्टी के अधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले समय में हमें संगठित रूप से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज की ताकत है कि बहुत कम समय में यानी दो वर्षो में हमारी मदद से सरकार बनी और हमलोग सरकार में शामिल भी हुए. बिना राजनीतिक ताकत के हम अपने अधिकार की लड़ाई नहीं जीत सकते. उन्होंने जदयू, भाजपा और राजद की तरह संगठित होकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज हमें अपनी ताकत का एहसास हो चुका है. अब जरूरी है कि इस ताकत को एकजुट रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से योजनाओं को सरजमीं पर उतारा जाए.
जनादेश का अपमान कहने पर भाजपा पर साधा निशाना : उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जदयू के अलग होने के बाद भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था.सहनी ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दे रही है लेकिन जब हमारे तीन विधायकों को तोड़कर अपने पाले में कर लिया था तब तो हमारी पार्टी ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा की ओर से परेशान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बैठक में जिला के पदाधिकारियों को घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें :-तेजस्वी से हाथ मिलाने के सवाल पर बोले VIP चीफ मुकेश सहनी- 'समय आने पर बताएंगे'