पटना: राजधानी पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह के आयोजन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने कहा कि तमिलनाडु की कथित घटना की जानकारी मिलने के बाद विधानसभा में इस पर बहस भी हो रही है. सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए. मुकेश साहनी ने यह भी कहा कि अब आप समझ लें कि बिहार के लोग किस हालत में है?. अपने प्रदेश में उनके लिए रोजगार, काम नहीं है. जिसके कारण वह दूसरी जगह पर भटक कर जा रहे हैं. वहां पर भी उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'सहनी के पास विजन नहीं.. कुशवाहा के लिए कहीं जगह नहीं..' बोले तेजस्वी- NO COMMENT
मुकेश सहनी के आवास पर होली मिलन समारोह : विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि मैं भी घर से 10 साल तक दूर रहा हूं. इस दर्द को महसूस कर सकता हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालांकि इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बात भी की है लेकिन मैं चाहूंगा कि केंद्र सरकार भी इस पर पहल करे. यूपी पुलिस से बिहार पुलिस को सीख लिए जन लिए जाने वाले बयान पर मुकेश साहनी ने कहा कि जितनी भी सरकार है वह सब अपने अनुकूल बेहतर कार्य करती है और उनकी कोशिश भी यही होती है कि वह राज्य में बेहतर कार्य करें.
मुकेश सहनी ने बिहार सरकार पर साधा निशाना : मुकेश सहनी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- "कुछ पदाधिकारी ऐसे होते हैं जो लापरवाह होते हैं लेकिन प्रशासन को चौकन्ना रहना है और अपने दायित्व को पूरा करना है. सरकार की भी जवाबदेही है कि राज्य में ऐसी घटनाएं ना हो और उन पर अंकुश लगाई जाए. वरीय पदाधिकारियों के साथ वक्त- वक्त पर बैठक हो. लापरवाह पदाधिकारियों को सस्पेंड करना चाहिए"
"तमिलनाडु की घटना दुखद" : मुकेश सहनी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह के बाद यह पूछे जाने पर कि केसरिया रंग नहीं दिखाई दे रहा है, मुकेश साहनी ने कहा कि अभी केसरिया रंग मुझसे दूर है. इसलिए नहीं दिख रहा है लेकिन मैं हर रंग से प्यार करता हूं. केसरिया इतनी आसानी तक मुझ तक नहीं पहुंच पाएगा. उसे मुझ तक पहुंचने के लिए बहुत पापड़ बेलने होंगे. निषाद जाति को आरक्षण देना पड़ेगा, तब केसरिया मुझ तक पहुंचेगा. नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन पर मुकेश साहनी का कहना था कि यह बढ़िया बात है. राजनीतिक दल है और अपनी पार्टी को मजबूत कर रही है. जीतने वाले और हारने वाले दोनों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं है.