पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज विश्व मत्स्य दिवस पर मछुआरा समाज के भाइयों एवं बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी को एकजुट रहने और अपने अधिकारों को लेकर संघर्ष करने की अपील की है.
'विश्व मत्स्य दिवस पर शुभकामनाएं' : वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने विश्व मत्स्य दिवस के मौके पर कहा कि दुनियाभर में सभी मछुआरों और मछली पालन से जुड़े अन्य हितधारकों की एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व मत्स्य दिवस मनाया जाता है. आज के दिन हमें भी एकजुट रहने और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेना चाहिए.
''आजतक मछुआरों को लेकर राजनीति खूब हुई, लेकिन इसके अधिकार को लेकर कभी सही प्रयास नहीं किया गया. आज देश के कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल रहा है. लेकिन, बिहार के निषादों को आरक्षण नहीं मिल सका.''- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ
मुकेश सहनी की निषाद संकल्प यात्रा : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष मुकेश सहनी मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री भी रह चुके हैं. मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर हैं. वह गंगाजल लेकर निषादों को संकल्प दिला रहे हैं कि जब तक निषादों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार आरक्षण नहीं देती तब तक यात्रा करते रहेंगे. अपने समाज को एकजुट करने के लिए भी मुकेश सहनी लगातार प्रयासरत रहे हैं.
लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर सहनी की नजर : मुकेश सहनी ने विश्व मत्स्य दिवस पर मछुआरा समाज को शुभकामनाएं देकर संदेश भी दिया. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी की नजर 2024 और 2025 के चुनाव पर है.
ये भी पढ़ें-
- स्थापना दिवस पर मनेर में मछुआरों की बस्ती में मुकेश सहनी की सभा, निषाद आरक्षण को लेकर फिर ललकारा
- Mukesh Sahani News: BJP के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, अमित शाह के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी का तंज
- Mukesh Sahni Sankalp Yatra: 'निषाद समाज को SC का आरक्षण देना होगा'- नवादा में मुकेश सहनी की हुंकार
- Saharsa News : 'जो निषाद को आरक्षण देगा, उसी के साथ जाएंगे'.. मुकेश सहनी सहरसा में गरजे