ETV Bharat / state

बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी, कहा, 'कब तक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी सरकार' - ईटीवी बिहार

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद्द (67th BPSC Exam Cancelled) हो गई है. रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी लेकिन इसी दौरान पेपर के लीक होने की सूचना मीडिया के जरिए प्रकाशित हो गई. इसको लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिर सरकार कब तक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी.

बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी
बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:19 AM IST

Updated : May 9, 2022, 12:36 PM IST

पटना: रविवार को बिहार में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (BPSC PT Paper Leak ) मामले को लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से छात्र उबर भी नहीं पाए थे कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक हो गया. यह छात्रों के भविष्य के लिए नीम पर करैला साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: 67th BPSC Paper leak: बोले तेजस्वी- बीपीएससी का 'बिहार लोक पेपर लीक आयोग' होना चाहिए नाम

बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी: मुकेश सहनी ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से छात्र अभी उबर भी नहीं पाए थे कि आज बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक हो गया, जो की छात्रों के भविष्य के लिए नीम पर करैला जैसा साबित हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इस पेपर लीक के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया जाए लेकिन उन छात्रों का इस प्रकरण में क्या दोष है, जो परीक्षा की पूरी तैयारी कर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे.

छात्रों की मेहनत पर पानी फिरा: वीआईपी चीफ ने कहा कि लाखों बच्चों की सालों की जी तोड़ मेहनत, त्याग, कष्ट, उम्मीदें, सपने, सैंकड़ों किलोमीटर दूर केंद्र तक की यात्रा, कोचिंग-किताबों का खर्च पर आज बीपीएससी के अध्यक्ष के गैर जिम्मेदार रवैया ने पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि एक तो बिहार में बेरोजगारों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है, दूसरी ओर ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर लीक हो जाना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. सहनी ने कहा एक तो बिहार में बेरोजगारों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है, दूसरी ओर ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर लीक हो जाना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है.

दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए: इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी कहा कि छात्र जब अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरते हैं तो सरकार लाठी चार्ज करवाती है, आज तो लाखों बच्चो का भविष्य सरकार ने दांव पर लगा दिया, सरकार अब क्या करेगी? उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कारवाई हो.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: रविवार को बिहार में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (BPSC PT Paper Leak ) मामले को लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से छात्र उबर भी नहीं पाए थे कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक हो गया. यह छात्रों के भविष्य के लिए नीम पर करैला साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: 67th BPSC Paper leak: बोले तेजस्वी- बीपीएससी का 'बिहार लोक पेपर लीक आयोग' होना चाहिए नाम

बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी: मुकेश सहनी ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से छात्र अभी उबर भी नहीं पाए थे कि आज बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक हो गया, जो की छात्रों के भविष्य के लिए नीम पर करैला जैसा साबित हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इस पेपर लीक के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया जाए लेकिन उन छात्रों का इस प्रकरण में क्या दोष है, जो परीक्षा की पूरी तैयारी कर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे.

छात्रों की मेहनत पर पानी फिरा: वीआईपी चीफ ने कहा कि लाखों बच्चों की सालों की जी तोड़ मेहनत, त्याग, कष्ट, उम्मीदें, सपने, सैंकड़ों किलोमीटर दूर केंद्र तक की यात्रा, कोचिंग-किताबों का खर्च पर आज बीपीएससी के अध्यक्ष के गैर जिम्मेदार रवैया ने पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि एक तो बिहार में बेरोजगारों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है, दूसरी ओर ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर लीक हो जाना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. सहनी ने कहा एक तो बिहार में बेरोजगारों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है, दूसरी ओर ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर लीक हो जाना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है.

दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए: इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी कहा कि छात्र जब अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरते हैं तो सरकार लाठी चार्ज करवाती है, आज तो लाखों बच्चो का भविष्य सरकार ने दांव पर लगा दिया, सरकार अब क्या करेगी? उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कारवाई हो.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 9, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.