पटना : विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने ओडिशा में हुए ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है. मुकेश सहनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उनकी पार्टी देश के साथ पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ खड़ी है. ईश्वर पीड़ित परिवार के परिजनों को हिम्मत दें.
ये भी पढ़ें- Odisha Train Tragedy : पीएम मोदी ने कहा- दर्दनाक और विचलित करने वाला हादसा, दोषी को मिलेगी सजा
रेल हादसे पर वीआईपी ने जताई शोक संवेदना : मुकेश साहनी ने अपने शोक संदेश में कहा कि ''यह बहुत दुखद है कि एक साथ तीन ट्रेन आपस में भिड़ गई. जिसके कारण इतने लोग हताहत हो गए. हमारी उड़ीसा सरकार के साथ ही केंद्र सरकार से अपील है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. ये वक्त राजनीति करने का नहीं बल्कि इस वक्त में पीड़ितों के साथ खड़े होने का है.''
दोषियों को सजा जरूरी है : उनका यह भी कहना था कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की जरूरत है. तथा दोषियों को सजा देने की भी जरूरत है. क्योंकि इस घटना में न जाने कितने लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उनका यह भी कहना था कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक साथ तीन ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गई. भारतीय रेल भी इस पूरे मामले को बारीकी से देखें और हर एक बिंदु की गहराई से जांच करे.
2016 के बाद सबसे बड़ी रेल दुर्घटना: वहीं विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हाल के कुछ दिनों को देखा जाए तो 2016 के बाद यह सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है. इस दुर्घटना में जितने लोग हताहत हुए हैं, उन सब के प्रति हमारी संवेदना है. बता दें कि ओडिशा रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.