पटना: निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए वीआईपी चीफ मुकेश सहनी बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश के 80 जिलों का दौरा करेंगे. फूलन देवी के शहादत दिवस यानी 25 जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 2 नवंबर तक चलेगी. कुल 101 दिनों में गर्मी और बरसात के साथ ही सर्दी भी दस्तक देगी. ऐसे में सन ऑफ मल्लाह के लिए ऐसा रथ बनाया गया है, जो आरामदायक के साथ-साथ आलीशान और लग्जीरियस भी है. मर्सिडीज बेंज बस को कस्टमाइज कर यह राजसी रथ तैयार किया गया है. इसकी कीमत करीब 4 करोड़ बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: VIP Sapath : हाथ में गंगा जल लेकर मुकेश सहनी ने दिलाई शपथ.. कार्यकर्ता बोले- 'नहीं बेचेंगे अपना वोट'
4 करोड़ में तैयार हुआ मुकेश सहनी का रथ: जिस रथ से मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकल रहे हैं, उस रथ की कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इसको तैयार करने में 2 महीने से ज्यादा का समय लगा है. वीआईपी नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक रथ को मर्सिडीज बेंज बस को मुंबई के कारीगरों द्वारा कस्टमाइज कर वीआईपी चीफ के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है. बस के अंदर के हिस्से को गोल्डन और लाल रंग से सजाया गया है.
आलीशान और लग्जीरियस है रथ: मुकेश सहनी का यह इतना आलीशान और लग्जीरियस है कि इसके सामने बड़े-बड़े सुपर स्टार्स की वैनिटी वैन भी फैल है. इसके अंदर राजशाही अंदाज वाले फर्नीचर, लाइटिंग और पेंटिंग लगाए गए हैं. इस रथ के अंदर मीटिंग रूम भी बनाया गया है. जहां सात लोग बैठ सकते हैं. उनके बैठने के लिए राजशाही कुर्सी और 2 सोफा भी लगाए गए हैं.
बेडरूम के साथ ही बाथरूम भी लग्जीरियस: मीटिंग रूम के आगे एक बेड रूम बनाया गया है. सिंगल बेड के साथ-साथ बैठने के लिए दो-तीन टेबल लगाए गए हैं. साथ ही बाथरूम भी काफी लग्जीरियस है. मनोरंजन के लिए टीवी का भी बंदोबस्त किया गया है. चार्जिंग पॉइंट से लेकर हाथ धोने के लिए बेसिन भी आकर्षक बनाया गया है. प्रवेश द्वार में सीढ़ियों को भी काफी चमकदार बनाया गया है.
अपर फ्लोर में कृष्ण, बाहर सहनी की तस्वीर: बस के अपर फ्लोर में भगवान श्रीकृष्ण की पेंटिंग्स भी लाइट के साथ लगाई गई है. वहीं बस के बाहर मुकेश सहनी की तस्वीर लगाई गई है. जिसका टैगलाइन है, 'बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में निषादों ने ललकारा है, आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. गठबंधन नहीं तो वोट नहीं.'
शहीद जुब्बा सहनी और फूलन देवी को भी जगह: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने अपने समाज से आने वाले महापुरुषों को भी रथ पर जगह दी है. शहीद जुब्बा सहनी और फूलन देवी की तस्वीर रथ के बाहर लगाई गई है.
यात्रा का पहला चरण 23 अगस्त तक चलेगा: मंगलवार से मुकेश सहनी 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' पर निकले हैं. प्रथम चरण में 25 जुलाई से 23 अगस्त के बीच पटना से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा शुरू हो रही है. 26 जुलाई बुधवार को पटना (पूर्वी) मोकामा, 27 जुलाई को पटना (पश्चिमी) पाली, 29 को वैशाली जिला, 30 को मुजफ्फरपुर, 1 अगस्त को समस्तीपुर, 3 अगस्त को मोतिहारी, 4 अगस्त को बेतिया, 5 अगस्त को वाल्मीकि नगर, 7 अगस्त को शेखपुरा, 8 अगस्त को लखीसराय, 10 अगस्त को जौनपुर, 11 अगस्त को सुल्तानपुर, 13 अगस्त को बलिया, 17 अगस्त को कैमूर, 18 अगस्त को रोहतास, 19 अगस्त को औरंगाबाद, 21 अगस्त को वैशाली, 22 अगस्त को मुजफ्फरपुर और 23 अगस्त को समस्तीपुर पहुंचेंगे.
कौन हैं मुकेश सहनी?: मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी सरकार में वह पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री बनाए गए थे. चुनाव हारने के कारण उन्हें बीजेपी ने अपने कोटे से विधान परिषद भेजा था. फिलहाल वह किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. राजनीति में आने से पहले वह मुंबई में फिल्मों में सेट तैयार करवाने का कॉन्ट्रैक्ट लेते हैं. अभी भी उनका यह बिजनेस चल रहा है.