पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) की ओर से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को सीएम नीतीश कुमार का 'गुर्गा' बताए जाने के बाद दोनों दलों के बीच वार पलटवार जारी है. विकासशील इंसान पार्टी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल पर फिर से पलटवार किया है. पार्टी का कहना है कि संजय जयसवाल खुद अनुकंपा के सांसद हैं. उलटा सीधा बयान दे रहे हैं. उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-अतिपिछड़ा का बेटा हूं.. इसीलिए मेरे आवास पर BJP को है आपत्ति, 30 गुना किराया देता हूं: मुकेश सहनी
अनुकंपा के सांसद है संजय जयसवाल: VIP पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि संजय जयसवाल खुद अनुकंपा के सांसद हैं. उनको बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा रही है. उसी की उनको बौखलाहट भी है. वो बोचहां में हारे, कुढ़नी ने जमानत जब्त हो रही है. देव ज्योति ने यह भी कहा है कि संजय जयसवाल को किसी अच्छे मनोचिकित्सक से मिलना चाहिए.
"संजय जयसवाल जो बयान दे रहे हैं इससे वीआईपी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वीआईपी जनाधार वाली पार्टी है. हमारे नेता मुकेश साहनी का जनाधार बढ़ा है. उस जनाधार की जलन से संजय जयसवाल उल्टा सीधा बयान दे रहे हैं." :- देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VIP
बंगले को खाली कराने को लेकर मचा है बवाल: ज्ञात हो कि राज्य में सरकार द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बंगले को खाली कराने को लेकर बवाल मचा हुआ है. चंद दिन पहले ही सरकार की तरफ से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को नोटिस जारी करके बंगला खाली करने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने मुकेश साहनी की तरफ इशारा करते हुए सवाल उठाया था कि आखिर मुकेश साहनी किस सरकार के सरकारी बंगले में रह रहे हैं? जिसका पलटवार करते हुए मुकेश साहनी ने जवाब भी दिया था.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश PM बनें तो होगा गर्व, लोकसभा के लिए हम भी तैयार, PK को छोड़िए'