पटना: राजद के बाद अब विकासशील इंसान पार्टी ने भी अपनी पार्टी में आरक्षण लागू करने की घोषणा की है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि पार्टी में एससी-एसटी और अतिपिछड़ों को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. पार्टी में बूथ कमेटी से लेकर राष्ट्रीय कमेटी तक यह आरक्षण लागू होगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी में लोकसभा और विधानसभा के साथ सभी चुनावों में आरक्षण के पैमाने लागू होंगे. साथ ही राज्यसभा और विधान परिषद के साथ-साथ पार्टी संगठन के अन्य तमाम पदों पर भी आरक्षण लागू होगा. वहीं, उन्होंने पार्टी में आरक्षण प्रतिशत के बारें बताते हुए कहा कि पार्टी में शेड्यूल्ड कास्ट को 15 फीसदी, शेड्यूल्ड ट्राइब को 2 फीसदी और अति पिछड़ों को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
राजनीतिक सम्मान के लिए पार्टी ने लिया यह निर्णय
इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि वे खुद भी अति पिछड़ा समाज से आते हैं. बिहार में अति पिछड़ों की कुल आबादी करीब 33 फीसदी है. इसलिए अति पिछड़ों के उचित राजनीतिक सम्मान और राजनितिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए वीआईपी ने यह निर्णय लिया है.
सीएम पर लगाया आरोप
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष ने इस दौरान सीएम नतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक राज्य के अति पिछड़ा समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है. इसे वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. उन्होंने अति पिछड़ा समाज के साथ छल कर हमेशा राजनीतिक सम्मान और भागीदारी से दूर रखा है.