ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां, बैंक से पैसा निकालने के लिए उमड़ रही है भीड़ - नौबतपुर न्यूज

एक ओर सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी ओर नौबतपुर में लोग बैंक से पैसा निकालने के लिए भीड़ लगा रहे हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:18 PM IST

Updated : May 26, 2020, 1:33 PM IST

पटना: कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. लेकिन राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखण्ड के दरियापुर चैनपुरा के बैंक ऑफ इंडिया में इन दिनों सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है.

जब से जनधन खाता में सरकार द्वारा पैसा भेजा गया है. तब से खाताधारक भी जल्दी ही खातों से पैसा निकालने को लेकर हर बैंक में पहुंच रहे हैं. यहां तक कि एक दूसरे से सट-सटकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बैंक कर्मी अपनी शाखा के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन तो करवा रहे हैं. लेकिन बैंक के मुख्य गेट के बाहर इन्हें दूरी बनाए रखने के लिए कहने वाला कोई नहीं है. यहां तक कि प्रशासन के होते हुए भी सोशल डिस्टेंस मजाक बना हुआ है.

patna
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

हालांकि प्रशासन की तरफ से दूरी बनाकर खड़ा रहने की बात कही जा रही है, लेकिन लोग इन सभी से बेखबर हैं. इनको सरकार के आदेश भी नहीं समझ में आते हैं. एक तरफ लोगों के बीच अफवाह है कि जो सरकार ने पैसा भेजा है, उसे जल्द से जल्द निकाल लें, नहीं तो पैसा वापस हो जाएगा. तो इसको लेकर भी लोगों की भीड़ अचानक हर बैंक में लग रही है.

बैंक प्रबंधक ने दी जानकारी
बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक मिथलेश कुमार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों से सोशल डिस्टेंस के लिए अपील कर रहे हैं. लेकिन कोई मानने के लिए तैयार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां तक स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दिया है. प्रशासन भी इनको समझा रहे हैं, फिर भी बार-बार भीड़ लगाकर लाइन लगाते हैं. बैंक प्रबंधक ने कहा कि यहां तक हर गांव के जनप्रतिनिधियों से भी बताया गया कि अपने गांव के लोगों को अफवाह से दूर रखें. जो पैसा आया है आप उसे कभी भी निकाल सकते हैं.

पटना: कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. लेकिन राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखण्ड के दरियापुर चैनपुरा के बैंक ऑफ इंडिया में इन दिनों सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है.

जब से जनधन खाता में सरकार द्वारा पैसा भेजा गया है. तब से खाताधारक भी जल्दी ही खातों से पैसा निकालने को लेकर हर बैंक में पहुंच रहे हैं. यहां तक कि एक दूसरे से सट-सटकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बैंक कर्मी अपनी शाखा के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन तो करवा रहे हैं. लेकिन बैंक के मुख्य गेट के बाहर इन्हें दूरी बनाए रखने के लिए कहने वाला कोई नहीं है. यहां तक कि प्रशासन के होते हुए भी सोशल डिस्टेंस मजाक बना हुआ है.

patna
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

हालांकि प्रशासन की तरफ से दूरी बनाकर खड़ा रहने की बात कही जा रही है, लेकिन लोग इन सभी से बेखबर हैं. इनको सरकार के आदेश भी नहीं समझ में आते हैं. एक तरफ लोगों के बीच अफवाह है कि जो सरकार ने पैसा भेजा है, उसे जल्द से जल्द निकाल लें, नहीं तो पैसा वापस हो जाएगा. तो इसको लेकर भी लोगों की भीड़ अचानक हर बैंक में लग रही है.

बैंक प्रबंधक ने दी जानकारी
बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक मिथलेश कुमार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों से सोशल डिस्टेंस के लिए अपील कर रहे हैं. लेकिन कोई मानने के लिए तैयार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां तक स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दिया है. प्रशासन भी इनको समझा रहे हैं, फिर भी बार-बार भीड़ लगाकर लाइन लगाते हैं. बैंक प्रबंधक ने कहा कि यहां तक हर गांव के जनप्रतिनिधियों से भी बताया गया कि अपने गांव के लोगों को अफवाह से दूर रखें. जो पैसा आया है आप उसे कभी भी निकाल सकते हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.