पटनाः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डब्ल्यूएचओ ने भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने को लेकर अलर्ट किया है. लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने लोगों को कुछ छूट दी है. लेकिन राजधानी की सड़कों पर लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
नियमों को ताक पर रख रहे लोग
पटना के बेली रोड पर गाड़ियों का आवागमन बढ़ गया है. जिससे लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. हड़ताली मोड़ के पास बुधवार की शाम गाड़ियों की कतार देखने को मिली. सड़क किनारे मौजूद सब्जी और फल मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आया और दुकानदार और ग्राहक तमाम नियमों को ताक पर रख दिया.
नियमों में ढील
लॉकडाउन के चौथे चरण के नियमों में कई प्रकार की ढील दी गई है. जिसमें अल्टरनेट डे पर विभिन्न प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति भी जिला प्रशासन ने दे दी है. साथ ही ऑड इवेन की तर्ज पर सड़क पर ऑटो का परिचालन भी शुरू हो गया है. जिससे सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है और स्थिति सामान्य जैसी नजर आने लगी है.
15 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में अब तक 3 हजार 10 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और हाल के दिनों में अगर बात करें तो प्रतिदिन 200 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, राज्य में अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है.