पटना: बिहार विधानसभा के चल रहे मॉनसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाग नहीं ले रहे हैं. इसको लेकर सत्तापक्ष लगातार निशाना साध रहा है. पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार में जबरदस्त सत्ता संघर्ष चल रहा है. इसके चलते तेजस्वी सदन में नहीं आ रहे हैं.
मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि तेजस्वी अगर बीमार हैं, तो उन्हें सदन में आकर सभी को ये बात बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पारिवारिक कलह के पीछे सदन में नहीं आ रहे हैं. पूरा परिवार एक-दूसरे को मनाने और झगड़ने में लगा है. वो सदन में आएं और अपनी प्रॉब्लम को सबके सामने रखें. नेता प्रतिपक्ष का पद अहम पद होता है, अगर वो इस पद की भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं, तो उन्हें इस पद में रहने का कोई हक नहीं है.
कहां हैं तेजस्वी
बिहार की राजनीति से दूर तेजस्वी यादव कहां हैं. ये किसी को नहीं पता है. हालांकि, तेजस्वी ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी बीमारी का हवाला देते हुए जल्द से जल्द विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की बात कही है.