पटना(दानापुर): जिले के दानापुर प्रखण्ड कार्यालय में दियरा के कटाव पीड़ितों ने कार्यालय में ताला बंदी कर हंगामा किया है. बाढ़ के कारण 8 साल पहले उनका सबकुछ बर्बाद हो गया. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें आश्वासन के अलावा अब तक कोई मदद नहीं पहुंचाई गई है. ऐसे में पानापुर के महादलित टोला के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
दानापुर गंगा के बाढ़ में अपना सबकुछ गंवा चुके पानापुर के महादलित टोला के महादलितों ने 3 डिसमिल जमीन की मांग को लेकर के प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में ताला भी जड़ दिया. सैकड़ों की संख्या में महादलित टोला के लोग प्रखंड परिसर में हंगामा करने लगे. ये लोग लगभग 8 वर्षों से प्रखंड कार्यालय परिसर में बसे हुए हैं. इनका गांव गंगा के कटाव में डूबने के बाद इन लोगों को प्रखंड कार्यालय में बसाया गया था. तब आश्वासन दिया गया था कि इन्हें दानापुर में 3 डिसमिल जमीन मुहैया कराया जाएगा. लेकिन 8 वर्ष बीत गए और अब तक इन्हें जमीन नहीं नसीब हुई.
सालों से प्रखंड कार्यालय में कर रहे गुजर-बसर
पीड़ितों की मानें तो उनके लिए पैसे भी पास हो गए है. उसके बावजूद अभी तक इन लोगों को इनकी जमीन नहीं मिली है. ये अभी भी प्रखंड कार्यालय में झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. बरसात के दिनों में इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जलजमाव हो जाता है और ऊपर से झोपड़ी में पानी भी टपकने लगता है. खाना बनाने के साथ-साथ शौचालय और पीने के पानी का भी का भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
घर के लिए भटक रहे 160 परिवार
राजधानी पटना में बसे दानापुर दियारा के पानापुर पंचायत के महादलित लगभग 160 परिवार के लोग पिछले 8 वर्षों से दानापुर प्रखण्ड कार्यालय में रह रहे हैं. इन लोगो को 3 डिसमिल जमीन आज तक नहीं मिली है. जिसके कारण आक्रोशित होकर लोग प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दिया और सीओ पर मनमानी करने का आरोप लगाया. साथ ही जल्द मांग पूरा किए जाने की बात कही.