पटनाः जिले में मसौढ़ी पालीगंज मार्ग के देवरिया पुल के पास सैकडों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. देवरिया पुल 2 साल पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके बाद प्रशासन ने पुल पर आवागमन रोक दिया था. क्षतिग्रस्त पुल के बगल में बिहार राज्य पुल निगम एक नए पुल का निर्माण कर रहा है. यह पिछले कई सालों से वह निर्माणाधीन है. इसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सड़क जाम करके प्रदर्शन
नए पुल के निर्माण में हो रही देरी की वजह से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क जाम करके जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार राज्य पुल निगम विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आक्रोशित लोगों ने कहा कि ठेकेदार एवं विभागीय उदासीनता के कारण पुल निर्माण की गति धीमी हो गई है. वहीं ठेकेदार की मनमानी के कारण पुल में कई तरह की कोताही भी बरती जा रही है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
"पुल के बगल में डायवर्सन बना दिया जाए ताकि आने जाने के लिए वैकल्पिक तौर पर एक सुगम रास्ता हो जाए. ड्रायवर्सन नहीं रहने के कारण सैकड़ों लोग परेशानी झेल रहे हैं. आस-पास के गांव में अस्पताल तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है."- ग्रामीण
अधिकारियों ने नहीं ली सुधी
ग्रामीणों ने बताया कि देवरिया पुल के पास बन रहे नए पुल का निर्माण कछुए की गति से हो रहा है. इसे लेकर हमने कई बार विभाग में शिकायत भी की, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद आज हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अब भी हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो हम कई जगहों पर सड़क जाम करके हंगामा करेंगे.
'डायवर्शन पर हो रहा विचार-विमर्श'
मामले में बिहार राज्य पुल निगम के एसडीओ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण 1 साल काम बाधित हो गया है. उन्होंने कहा कि 2021 तक काम पूरा कर लिया जाएगा. डायवर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है.