पटना: कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों आगमन जारी है. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लागातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले के विक्रम प्रखंड अंतर्गत गोबिंदपुर गांव में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम पहुंची और प्रवासी मजदूर को एम्बुलेंस में बिठा कर लेकर चली गई. इससे गांव के लोग काफी भयभीत है.
बताया जाता है कि गोबिंदपुर गांव का एक प्रवासी मजदूर युवक गुजरात के सूरत से एक सप्ताह पहले घर आया था. वहीं, यूवक सूरत से सीधे घर चला आया था और घर पर ही परिवार के साथ रह रहा था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी को दी. इसके बाद मेडिकल टीम 1 जून को गांव गोबिंदपुर पहुंच कर लगभग 34 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर चली गई. ग्रामीण बिट्टू कुमार ने बताया कि सैंपल लेने के बाद गुरुवार को मेडिकल टीम पुहंची और उस प्रवासी युवक को अपने साथ एंबुलेंस से ले गई. इससे आस-पास के लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है.
लोगों की शिकायत पर पहुंची मेडिकल टीम
इस मामले को लेकर एक पड़ोसी महिला ने बताया कि सूरत से लौटने के बाद यूवक को जांच कराने के लिए कहा गया था. लेकिन वो अस्पताल ब्लड जांच कराने के लिए नहीं गया. आखिर में शिकायत करने के बाद अस्पताल से मेडिकल टीम गांव पहुंची और लोगों का सैंपल लिया.
युवक है कोरोना पॉजिटिव
बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. शशि शेखर ने बताया कि गोबिंदपुर गांव में 34 प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना मिली थी. लेकिन इन लोगों ने अपना चेकअप नहीं करवाया था. वो सभी बाहर से सीधे गांव ही आ गए थे. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत के बाद मेडिकल टीम गांव जा कर इन लोगों का ब्लड सैम्पल जमा किया और कोरोना जांच के लिए पटना भेजा गया. वहीं, गुरुवार को प्रवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद युवक को एम्बुलेंस से आइसोलेशन सेंटर मसौढ़ी भेज गया है. वहीं, युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.