ETV Bharat / state

पटना: प्रवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में दहशत

सूरत से पटना आए एक प्रवासी मजदूर बिना जांच करवाए अपने परिजनों के साथ रह रहा था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी को दी. इसके बाद युवक का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एंबुलेंस से आइसोलेशन सेंटर मसौढ़ी भेज दिया गया. इससे आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.

villagers are panic due to migrant laborers corona report positive
प्रवासी मजदूर युवक के कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में दहशत
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:59 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों आगमन जारी है. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लागातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले के विक्रम प्रखंड अंतर्गत गोबिंदपुर गांव में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम पहुंची और प्रवासी मजदूर को एम्बुलेंस में बिठा कर लेकर चली गई. इससे गांव के लोग काफी भयभीत है.

बताया जाता है कि गोबिंदपुर गांव का एक प्रवासी मजदूर युवक गुजरात के सूरत से एक सप्ताह पहले घर आया था. वहीं, यूवक सूरत से सीधे घर चला आया था और घर पर ही परिवार के साथ रह रहा था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी को दी. इसके बाद मेडिकल टीम 1 जून को गांव गोबिंदपुर पहुंच कर लगभग 34 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर चली गई. ग्रामीण बिट्टू कुमार ने बताया कि सैंपल लेने के बाद गुरुवार को मेडिकल टीम पुहंची और उस प्रवासी युवक को अपने साथ एंबुलेंस से ले गई. इससे आस-पास के लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है.

villagers are panic due to migrant laborers corona report positive
प्रवासी मजदूर युवक को ऐंबुलेंस से भेजा गया आइसोलेशन सेंटर

लोगों की शिकायत पर पहुंची मेडिकल टीम
इस मामले को लेकर एक पड़ोसी महिला ने बताया कि सूरत से लौटने के बाद यूवक को जांच कराने के लिए कहा गया था. लेकिन वो अस्पताल ब्लड जांच कराने के लिए नहीं गया. आखिर में शिकायत करने के बाद अस्पताल से मेडिकल टीम गांव पहुंची और लोगों का सैंपल लिया.

युवक है कोरोना पॉजिटिव
बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. शशि शेखर ने बताया कि गोबिंदपुर गांव में 34 प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना मिली थी. लेकिन इन लोगों ने अपना चेकअप नहीं करवाया था. वो सभी बाहर से सीधे गांव ही आ गए थे. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत के बाद मेडिकल टीम गांव जा कर इन लोगों का ब्लड सैम्पल जमा किया और कोरोना जांच के लिए पटना भेजा गया. वहीं, गुरुवार को प्रवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद युवक को एम्बुलेंस से आइसोलेशन सेंटर मसौढ़ी भेज गया है. वहीं, युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

पटना: कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों आगमन जारी है. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लागातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले के विक्रम प्रखंड अंतर्गत गोबिंदपुर गांव में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम पहुंची और प्रवासी मजदूर को एम्बुलेंस में बिठा कर लेकर चली गई. इससे गांव के लोग काफी भयभीत है.

बताया जाता है कि गोबिंदपुर गांव का एक प्रवासी मजदूर युवक गुजरात के सूरत से एक सप्ताह पहले घर आया था. वहीं, यूवक सूरत से सीधे घर चला आया था और घर पर ही परिवार के साथ रह रहा था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी को दी. इसके बाद मेडिकल टीम 1 जून को गांव गोबिंदपुर पहुंच कर लगभग 34 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर चली गई. ग्रामीण बिट्टू कुमार ने बताया कि सैंपल लेने के बाद गुरुवार को मेडिकल टीम पुहंची और उस प्रवासी युवक को अपने साथ एंबुलेंस से ले गई. इससे आस-पास के लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है.

villagers are panic due to migrant laborers corona report positive
प्रवासी मजदूर युवक को ऐंबुलेंस से भेजा गया आइसोलेशन सेंटर

लोगों की शिकायत पर पहुंची मेडिकल टीम
इस मामले को लेकर एक पड़ोसी महिला ने बताया कि सूरत से लौटने के बाद यूवक को जांच कराने के लिए कहा गया था. लेकिन वो अस्पताल ब्लड जांच कराने के लिए नहीं गया. आखिर में शिकायत करने के बाद अस्पताल से मेडिकल टीम गांव पहुंची और लोगों का सैंपल लिया.

युवक है कोरोना पॉजिटिव
बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. शशि शेखर ने बताया कि गोबिंदपुर गांव में 34 प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना मिली थी. लेकिन इन लोगों ने अपना चेकअप नहीं करवाया था. वो सभी बाहर से सीधे गांव ही आ गए थे. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत के बाद मेडिकल टीम गांव जा कर इन लोगों का ब्लड सैम्पल जमा किया और कोरोना जांच के लिए पटना भेजा गया. वहीं, गुरुवार को प्रवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद युवक को एम्बुलेंस से आइसोलेशन सेंटर मसौढ़ी भेज गया है. वहीं, युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.