पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर में ऑटो की चोरी कर रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी की ऑटो के साथ दोनों चोरों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई.
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले मनेर थाना क्षेत्र के सराय गांव स्थित घर के बाहर खड़े ऑटो की चोरी हुई थी. वहीं ऑटो मालिक राजू चौधरी ने अपने चोरी को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद मनेर पुलिस लगातार चोर की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही थी.
चोरों से पूछताछ के बाद भेजा न्यायिक हिरासत में भेजा
इसी दौरान रविवार को मनेर थाना के महुआरी बगीचा गांव से लोगों ने ऑटो चोर को पकड़ लिया और दोनों की पिटाई कर दी. चोरों की पहचान बिट्टू और पिंकू के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चुंगल से दोनों चोर को छुड़ाया और गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पुलिस ने ऑटो मालिक को बुला कर ऑटो की पहचान कराई. फिलहाल पुलिस ने दोनों चोर को पूछताछ के बाद ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.