पटना: सेना के जबरन अतिक्रमण का स्थानीय लोगो ने किया विरोध, जलाया रक्षा मंत्री का पुतला - पटना
सेना द्वारा जबरन सड़क अतिक्रमण के विरोध में एआईएसएफ के साथ कई ग्रामीणों भूख हड़ताल शुरु किया है. वहीं बुधवार को ग्रामीणों ने रक्षा मंत्री का अर्थी जुलूस निकालकर सगुना मोड़ पर पुतला दहन किया.
पटना: दानापुर के लोदीपुर-चांदमारी सहित दानापुर के सभी बंद रास्ते को खोलने की मांग को लेकर छात्रों और ग्रामीणों से मिलने बुधवार को दूसरे दिन भी प्रशासन और सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. वहीं ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता कुछ ग्रामीणों और छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं एआईएसएफ के राज्यव्यापी आह्वान पर रक्षामंत्री का अर्थी जुलूस निकाल कर सगुना मोड़ पर पुतला दहन किया.
वहीं छात्रों एवं ग्रामीणों का जुलूस एआईएसएफ और लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन के बैनर तले चांदमारी डीपीएस मोड़ से निकल अलग-अलग गांवों में नौ किलोमीटर घूमते हुए सगुना मोड़ पहुंचा. सगुना मोड़ पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया गया. साथ ही कई जिलों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का अर्थी जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया गया.
सेना के जबरन अतिक्रमण का विरोध
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हर टोले मुहल्ले को पक्की सड़क से जोड़ने की बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों साल से इस्तेमाल किए जा रहे रास्ते को मुख्यमंत्री के नाक के नीचे सेना द्वारा जबरन अतिक्रमण किया गया है. जिसपर सरकार खामोश है. मौके पर मौजूद ग्रामीण उमेश कुमार ने कहा कि सेना रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है. सेना ने जब जबरन रास्ते बंद किया उसके बाद कई पत्र भेजने के बाद भी रक्षामंत्री खामोश हैं. इसी कारण रक्षामंत्री के प्रति गुस्सा लाजिमी है. सभा की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने किया.
ग्रामीण कर रहे भूख हड़ताल
बता दें कि दानापुर में बिहार रेजीमेन्ट सेंटर द्वारा कई सड़कों को जबरन बंद कर दिया गया है. इसको लेकर सेना के विरोध में एआईएसएफ के साथ कई ग्रामीणों भूख हड़ताल शुरु किया है. वहीं बुधवार को ग्रामीणों ने रक्षा मंत्री का अर्थी जुलूस निकालकर सगुना मोड़ पर पुतला दहन किया.