पटनाः बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. समस्तीपुर का अमरजीत जयकर के बाद बेगूसराय का विकास विजेता का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पटना स्टेशन पर गाना गाकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. विकास कुमार मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है, जो अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए एक प्लेटफर्म की तलाश में है. इसी सिलसिले में वह बेगूसराय से पटना आ पहुंचा है. पटना स्टेशन पर रात में विकास विजेता गाना गाते नजर आया. उसने यात्रियों का खूब मनोरंजन किया.
यह भी पढ़ेंः Jamui News: स्कूली बच्चों के विदाई समारोह में शिक्षिका ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडिया
स्मार्ट फोन नहीं होने से परेशानीः 20 वर्षीय विकास विजेता बिहार के बेगूसराय का है. विकास के पिता का रामविलास दास है. विकास की आवाज इतनी शानदार है कि जो लोग भी सुनेंगे इनके फैन हो जाएंगे, लेकिन इनके पास स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण सोशल मीडिया पर एकाउंट नहीं है, जिसपर वीडियो डालकर अपना नाम कमा सके. जिससे इनको पहचान मिलने में परेशानी हो रही है. इसी कारण विकास बेगूसराय से पटना पहुंच गया है.
मौके की तलाश में भटक रहा है विकासः विकास ने बताया कि वह बचपन से गाना गाता है, लेकिन परिवार की भरण पोषण की जिम्मेदारी के कारण कहीं जा नहीं पाया. विकास की चाहत है कि उसकी आवाज को पहचान मिले. इसी मकसद के साथ वह बेगूसराय से पटना पहुंचे हैं. शनिवार की रात उसने स्टेशन पर गई गाना सुनाया, जिससे लोग उसके फैन हो गए. ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि भोजपुरी के कलाकार बिहार के ही हैं. मैं उन लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि मुझे मौका दें मैं अच्छा करूंगा.
"मैं बचपन से गाना गाता हूं, लेकिन स्मार्ट फोन नहीं होने से सोशल मीडिया पर कोई एकाउंट नहीं है. इसी कारण मैं अपनी प्रतिभा को पेश नहीं कर पाता हूं. मैं गानों के माध्यम से पहचान बनाना चाहता हूं. मेरे पिता जी मानसिक रूप से बीमार हैं, उनका इलाज रांची से चल रहा है. पटना आने का एक ही मकसद है कि राजधानी में बहुत सारे लोग हैं, जिनके माध्यम से आगे बढ़ सकता हूं." -विकास विजेता, कलाकार