पटनाः भाजपा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा सत्र में बिना बहस बजट पेश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विभागीय बजट पर चर्चा नहीं कराए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के पास गृह और सामान्य प्रशासन जैसा विभाग है उसे भी गिलोटिन में डाल दिया जाता है. बिहार में अपराध चरम पर है, लेकिन सरकार सदन में जवाब नहीं देती है. विजय सिन्हा के बयान पर डिप्टी सीएम ने भी पलटवार किया. कहा कि विपक्ष के नेता सदन में जनता से संबंधित सवाल कहां पूछते हैं. हम तो जवाब देने के लिए तैयार ही रहते हैं, लेकिन जनता से जुड़े सवाल कीजिए.
यह भी पढ़ेंः JDU Executive Team: तीन माह में तैयार हुई जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
सदन में जंगलराज का नजाराः विजय सिन्हा ने कहा कि एक बार फिर जंगलराज का नजारा सदन में दिख रहा है. विभागीय बजट पर चर्चा नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री के पास गृह और सामान्य प्रशासन जैसा विभाग है, उसे गिलोटिन में डाल दिया गया. राज्य में हत्या अपहरण लूट डकैती की घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार इस पर बहस से भाग रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. कहा कि भाजपा नेताओं का रुख नकारात्मक है. सदन के अंदर चर्चा से भाग रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग एक महत्वपूर्ण विषय था जिस पर वाद-विवाद होनी चाहिए थी, लेकिन भाजपा के लोग सदन से वॉकआउट कर गए. गृह विभाग का सवाल है तो उस पर चर्चा की जा सकती थी.
"तीन सप्ताह से ज्यादा हो गया है सत्र शुरू हुए. इतने दिन में भाजपा ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. BJP ने जनता का सवाल उठाने के बदले सदन में हंगामा करने का काम किया है. हाउस को सही से नहीं चलने दे रहे हैं. विपक्ष के नेता सरकार की कमियों को बताएं, लेकिन जनता से जुड़े कोई सवाल नहीं किया जाता है. BJP गृह विभाग की चर्चा करने की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता की समस्या नहीं उठा रही है. विधायक अपने क्षेत्र की समस्या को बताएं. सरकार जवाब देने के लिए तैयार है." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
"निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है कि गृह विभाग को आज तक ऐसा नहीं हुआ कि सख्त कानून बनाया जाए, आज तक ऐसा नहीं हुआ. इसपर बहस होना चाहिए था. डिप्टी सीएम ने अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के सामने आत्मसमर्पन कर दिया है. गृह विभाग पर बहस न कराकर जल संसाधन पर कर रहे हैं. इसके लिए अलग से समय रख लेते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बजट सत्र की धज्जिया उड़ रही है." -विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष