पटना/नई दिल्ली: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) दिल्ली में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष (Bihar Assembly centenary celebrations) चल रहा है. शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) आएंगे. राष्ट्रपति विधायकों को संबोधित करेंगे, उनका मार्गदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें- 7 फरवरी को विस का शताब्दी समारोह, अध्यक्ष ने कहा-पूरे साल कार्यक्रमों का होगा आयोजन
स्पीकर ने कहा कि आज मैंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उनको न्योता दिया है. उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार भी किया है. जो भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा उसमें सभी पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक, पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद, विधान पार्षद मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में बिहार की संस्कृति की झांकियां भी पेश की जाएंगी. यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. पीएम नरेंद्र मोदी से भी मैं आज मिलूंगा और उनको भी इसमें आने का न्योता दूंगा. उम्मीद है कि समापन समारोह में वह आएंगे. आज मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से बिहार के विकास पर भी चर्चा होगी. पीएम के मार्गदर्शन में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है.- विजय सिन्हा, स्पीकर, बिहार विधानसभा
विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मिलूंगा. विधायकों के रेल से संबंधित कुछ मामले हैं हम उस पर उनसे वार्ता करेंगे. बिहार एक श्रमिक राज्य है. वहां से कई लोग दूसरे राज्यों में काम के लिए जाते हैं. रेलवे में सुविधा बढ़िया मिले इस पर भी वार्ता करूंगा.
बता दें कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. इसके बाद इस समारोह के तहत 1 साल तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बिहार विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 में पहली बैठक हुई थी. पिछले 100 साल में विधानसभा में कई बड़े प्रस्ताव आए हैं. कई विधेयक पास कराए गए हैं. विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों भरा रहा. अब उसे फिर से एक बार याद करने की कोशिश शताब्दी वर्ष समारोह के जरिए की गई है. 1 साल के कार्यक्रम के माध्यम से शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाया जा रहा है.
दरअसल कोरोना काल के कारण बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह भव्य तरीके से नहीं मनाया जा सका था. अब कोरोना के मामले धीरे धीरे कम हुए हैं. ऐसे में सरकार शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने में जुट गई है. इसी के तहत बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा राष्ट्रपति के साथ ही प्रधानमंत्री को भी इसमें आने का निमंत्रण देंगे.
यह भी पढ़ें- शताब्दी समारोह के दौरान विधायकों को दी गई विधानसभा कार्यवाही की जानकारी, पूछे गए कई सवाल
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा भवन के 100 साल: शताब्दी समारोह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, नहीं दिखे तेजस्वी यादव