पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा सद में बाउंसर ले जाने के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने इसको लेकर राजद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विजय सिन्हा ने कहा है कि राजद की यही संस्कृति है. जंगलराज में भी राजद नेता इसी तरह से करते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कोई कुछ गड़बड़ी किये हैं, उसकी जांच होगी. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राजद को इसकी जानकारी नहीं
बता दें कि राजद नेता तेज प्रताप यादव आधे दर्जन हथियारबंद बाउंसर के साथ विधानसभा में पहुंचे थे. विधानसभा में इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया. वहीं, राजद नेता ललित यादव ने कहा है कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है. कोई भी अगर विधानसभा में बाउंसर के साथ आता है तो यह गलत है. नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है.