पटना: राजधानी में STET अभ्यर्थियों (Stet Candidates) के हंगामे पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने कहा है कि STET अभ्यर्थियों को कुछ लोगों के द्वारा गुमराह किया जा रहा है. अभ्यर्थियों की पात्रता हमेशा बरकरार रहेगी.
ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज पर बमके तेजस्वी, बोले- STET रिजल्ट में धांधली नहीं हुई होती तो, साउथ की अभिनेत्री परीक्षा पास नहीं करती
"STET परीक्षा जितने लोगों ने पास की है, वे सभी लोग शिक्षक बहाली के लिए आवेदन देने के लिए हकदार हैं. जो मेरिट लिस्ट निकाला गया था, वह पात्रता की मेरिट लिस्ट थी. नियुक्ति की मेरिट लिस्ट नहीं थी. अभ्यर्थी किसी बहकावे में ना आएं. किसी दूसरे कारण कोई विवाद पैदा ना करें. मेधा सूची बनाई जाएगी, तब शिक्षकों के 7वें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, तब इन अभ्यर्थियों की उसमें नियुक्ति होगी"- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री
एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
बता दें कि राजधानी पटना स्थित शिक्षा मंत्री (Education Minister) विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव करने जा रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों (Stet Candidates) पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने अभ्यर्थियों को पहले ईको पार्क के पास रोक लिया. उसके बाद जब अभ्यर्थी बेकाबू होने लगे तो, उनपर जमकर लाठियां बरसाईं. जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं.
अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा
एसटीइटी पास अभ्यर्थी यह मांग कर रहे हैं कि सरकार ने जो घोषणा की थी, उस घोषणा के मुताबिक एसटीइटी पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों की नौकरी सुनिश्चित की जाए. दरअसल, 2019 शिक्षक बहाली पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किए जाने के बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है.
नियुक्ति की मांग करते हुए हजारों की संख्या में एसटीईटी अभ्यर्थी राजधानी पटना की सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई.
रिजल्ट में धांधली का आरोप
एसटीईटी-2019 के नतीजे जब से आए हैं, तब से अभ्यर्थी और छात्र संगठन उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि इस परीक्षा के रिजल्ट में धांधली की गई है. रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड ने पास घोषित अभ्यर्थियों की दो श्रेणियां बना दी थी.
जिसमें 'क्वालिफाइड एंड इन मेरिट लिस्ट' और 'क्वालिफाइड बट नॉट इन मेरिट लिस्ट' की श्रेणी बनाने के कारण अच्छा खासा हंगामा हुआ था. वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.
तेजस्वी लगा चुके हैं STET परीक्षा में धांधली का आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की तानाशाह सरकार नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर रही है. एसटीइटी 2019 परीक्षा के रिजल्ट में अगर धांधली नहीं हुई होती तो, साउथ की अभिनेत्री परीक्षा पास नहीं करती. यह सरकार की तानाशाही है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करा रही है. सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इस परीक्षा में जमकर धांधली हुई है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. लेकिन सरकार को इस बात की चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें: STET Result: मेरिट लिस्ट में धांधली का आरोप लगाकर युवा RJD ने किया प्रदर्शन, CM का फूंका पुतला
ये भी पढ़ें: Bihar STET : आइसा और इनौस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, मेरिट लिस्ट में धांधली का आरोप
ये भी पढ़ें: 'परेशान न हों STET पास अभ्यर्थी, भविष्य में नियुक्तियों में मिलेगा मौका'- शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें: STET 2019 क्वालिफाइड सभी अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र, बिहार सरकार ने जारी किया आदेश
ये भी पढ़ें: ...तो ये है STET विवाद का समाधान, जानें शिक्षा विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में क्या है?