पटना: बिहार में अग्निपथ योजना ( Agneepath scheme ) के खिलाफ हुए उग्र आंदोलन में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान किया गया. इस आंदोलन को उकसाने के लिए बिहार में कई कोचिंग संस्थान पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के किसी निर्णय के खिलाफ लोग जरूर अपना प्रदर्शन कर सकते हैं. यह उनका अधिकार है लेकिन जिस तरह से राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान पहुंचाया गया है वह गलत है. इस आंदोलन को चलाने के लिए जिन जिन कोचिंग इंस्टिट्यूट की संदिग्ध भूमिका (Role of coaching centers against Agneepath scheme ) रही है उसकी भी जांच चल रही है.
पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: बिहार में कोचिंग सेंटरों ने हिंसा के लिए उकसाया?
'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा': विजय चौधरी ने कहा कि कई कोचिंग संस्थान के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. निश्चित तौर पर जिन्होंने छात्रों के इस आंदोलन के लिए उकसाने का काम किया है किसी को भी सरकार नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले पर शिक्षा विभाग भी नजर बनाए हुए है. जो भी दोषी कोचिंग संस्थान के संचालक होंगे उन पर कार्रवाई होगी.
"कई कोचिंग संस्थान चलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है, प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. जो भी हिंसा में शामिल रहे हैं उनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. शिक्षा विभाग सजग है. ऐसे कोचिंग संस्थानों पर हमने नजर रखी हुई है."- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार
'अग्निपथ' आंदोलन को किसने दी हवा? : 'अग्निपथ स्कीम' के विरोध में 17 जून को उपद्रवियों ने दानापुर स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को फूंक दिया था. इस मामले में 170 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई , जबकि 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल पर कुछ कोचिंग सेंटर के वीडियो फुटेज और वाट्सएप मैसेज मिले थे. जिसकी जांच की जा रही है. 7 कोचिंग संस्थानों के संचालक भी जिला प्रशासन के रडार पर हैं.
गुरु रहमान के कई ठिकानों पर रेड: इसी सिलसिले में 20 जून को अदम्य अदिति कोचिंग संचालक गुरु रहमान के आवास (Police raid on Guru Rahman Awas) सहित कोचिंग पर छापा मारा गया था. गुरु रहमान पर दानापुर थाने में 15 जून को मामला दर्ज किया गया था. उनपर छात्रों को उकसाने का आरोप लगा था.
700 नंबरों को ट्रेस करने में जुटी पुलिस : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल टॉवर के करीब 700 डंप डाटा लिया गया है, जो प्रदर्शन के दौरान पटना जिला में प्रदर्शन के दौरान एक्टिव था. यह 700 वैसे नंबर हैं जो RRB प्रोटेस्ट के दौरान पटना, समस्तीपुर, गया, जहानाबाद समेत दूसरे जिलों में सक्रिय था. अब इन नंबरों की जांच कर सम्बंधित मास्टरमाइंड तक पहुंचने की तैयारी में बिहार पुलिस जुटी है.